बेटी ने कर ली थी आत्महत्या, मां आयी थी शव देखने
बेटी ने ससुराल में आत्महत्या कर ली. मां बेटी का अंतिम दर्शन करने अस्पताल आयी थी. पर मां बेटी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पायी. उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. मां ने भी बेटी की शव के सामने ही दम तोड़ दिया. यह सब कुछ हुआ मायागंज अस्पताल में.दरअसल मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बादरपुर गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी सुनैना देवी ने पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. सुनैना की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. घटना की सूचना पर मृतका के मायके से मां, भाई सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. बेटी का शव देख कर मां दहाड़ मार कर रोने लगी. कुछ ही देर में मां बदहवास हो गयी और वही पर गिर गयी. तुरंत उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक डाॅक्टर ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वही अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी घटना को देख हतप्रभ थे. एक साथ मां बेटी की अर्थी का निकलना चर्चा का विषय बन गया. उधर मृतक सुनैना का शव पोस्टमार्टम कराने में मायके और ससुराल वाले दोनों आपस में उलझ रहे थे. पोस्टमार्टम कराने में आनाकानी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही परिजन मां के पार्थिव शरीर को लेकर परिजन गोड्डा स्थित अपने घर के लिए निकले.मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि सुनैना की मौत की खबर सुनकर उनकी मां वह अन्य लोग आये थे. उनकी मां की भी मौत ब्रेन हेमरेज से हो गयी. बेटी का शव पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

