गोगरी नारायणपुर तटबंध गंगा किनारे नवटोलिया की सिद्ध पीठ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में कार्तिक अमावस्या की रात को मां काली की प्रतिमा पिंडी पर विराजेगी. रात में निशा पूजा के पूर्व प्रतिमा का चक्षु दान विधि-विधान से किया जायेगा. निशा पूजा के बाद फुलायस होगा. रात के ढ़ाई-तीन बजे से बलि दी जायेगी. संजीव कुमार उर्फ संजय महात्मा ने बताया कि तांत्रिक व वैदिक विधि-विधान से देवी की पूजा होती आ रही है. पूजा पंडित विद्यानंद झा करेंगे. मां जिसे फुलायस देती है. उसकी मनोकामना एक-दो वर्षों में मां जरूर पूर्ण करती है. द्वितीया तिथि की रात्रि पहर में प्रतिमा का विसर्जन गंगा नदी में विधि-विधान से किया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा ने बताया कि मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दीपावली : बाजार गुलजार, आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा
प्रकाश का पर्व दीपावली को लेकर शहर में पूरी तैयारी हो चुकी है. सोमवार को बाजार में विशेष चहल-पहल देखने को मिली. लोगों ने जमकर खरीदारी की और दीपावली की तैयारी में पूरा शहर जगमगा उठा. पूजा-सामग्री, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, दीपक, मोमबत्ती, मिठाई और रंग-बिरंगी लाइटों की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा की थी. मिट्टी के दीये, रंगोली सामग्री, सजावटी वस्तुएं व उपहार की दुकानों पर अच्छी बिक्री हुई. कुछ सामान की कमी से कई वस्तुएं ऊंचे दामों पर बिकीं, बावजूद खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ. शहर के हर मोहल्ले और गली में दीपावली के सजावट ने मन मोह लिया. लोगों ने अपने-अपने घरों व दुकानों को आकर्षक रोशनी से सजाया. रविवार शाम यम का दीया लोगों ने अपने घरों और दुकानों में दीप जला कर मंगलकामना की. सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा से मनाया जायेगा. दीपावली और काली पूजा को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दीपावली शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में मनाएं और आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

