10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एक दिन में ही सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि के लिए हुई मां जगधात्री की पूजा

जिले के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में गुरुवार को अक्षय नवमी पर मां के जगधात्री की पूजा बांग्ला पद्धति से की गयी.

जिले के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में गुरुवार को अक्षय नवमी पर मां के जगधात्री की पूजा बांग्ला पद्धति से की गयी. मानिक सरकार लेन स्थित गांगुलीबाड़ी एवं कालीबाड़ी में प्रतिमा स्थापित कर पारंपरिक तरीके से पूजा हुई, तो मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी में मां जगधात्री की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गयी. चंपानगर बंगाली टोला, महाशय ड्योढ़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर प्रातः ही माता जगधात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. आंगन में ईख, केला व कोहड़ा की बलि चढ़ायी गयी. एक दिन में ही सप्तमी, अष्टमी व नवमी पूजा अलग- अलग समय में की गयी. ————- कथाशिल्पी शरतचंद्र के ननिहाल गांगुलीबाड़ी में गण्यमान्यों ने किया प्रसाद ग्रहण कथाशिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ननिहाल मानिक सरकार लेन स्थित गांगुलीबाड़ी में जिले व आसपास के गण्यमान्यों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. गांगुलीबाड़ी में पंडित राजा मुखर्जी व देवाशीष बनर्जी ने पूजन कराया. कार्यक्रम का संचालन शरतचंद्र के रिश्तेदार उज्जवल गांगुली, अपर्णा गांगुली, शांतनु गांगुली, माला गांगुली, सम उज्जवल गांगुली, स्वर्णाली गांगुली, शिवांगी गांगुली ने किया. मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, वरीय चिकित्सक डॉ शंकर, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ शांतनु घोष, डॉ जेपी सिंह, डॉ संतोष, डॉ संदीप मोदी, रीना कुमार, अभिजीत पाल, अभिषेक पाल, संबित सरकार, तरुण घोष, पुष्मिता घोष, तनुश्री घोष, श्रीती चौबे, नैतिक चौबे, पम्मी अमृतकर, श्वेता सुमन, श्वेता सिंह, दीपक कुमार, प्रणव भारद्वाज आदि पूजन में शामिल हुए. बंगाल से आये परिवार के सदस्य अभिषेक पाल, शुक्ल पाल, मौसमी पाल, सुवेन्दु पाल,, शुक्रिया सरकार, गौतम सरकार, श्रियांशी पाल उपस्थित थे. —————– दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने किया सामूहिक हवन-पूजन दुर्गा बाड़ी परिसर में पूजा के दौरान सामूहिक मंत्रोच्चार हुआ, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. मां जगधात्री पूजा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया और सामूहिक हवन-पूजन किया. सचिव सुजय सर्वाधिकारी ने बताया कि यहां पर मां जगदंबा की सिंहवाहिनी प्रतिमा स्थापित की गयी. पूजा की तैयारी से लेकर सभी कार्यों में नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा. मुहूर्त के अनुसार देवी का आवाहन कर सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथियों की पूजा की गयी. प्रत्येक तिथि के लिए देवी को अलग- अलग भोग चढ़ाया. पूजा के बाद भक्तों ने विभिन्न व्यंजन का प्रसाद ग्रहण किया. पूजन में अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष, निरूपम कांतिपाल, गौतम बनर्जी, उत्तम देवनाथ आदि का योगदान रहा. कालीबाड़ी में लगा विभिन्न व्यंजन का भोग कालीबाड़ी में जगधात्री पूजा के दौरान शाम को आरती का आयोजन हुआ. पूजन का संचालन महासचिव विलास बागची ने किया. यहां पर विभिन्न व्यंजन का भोग लगाया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ विश्वपति चटर्जी, डॉ जेपी सिन्हा, डॉ हिमाद्री शंकर, डॉ सुमित शंकर, महासचिव विलास बागची, परिमल कंशवनिक, स्नेहेष बागची, तापस घोष, बाबू मुखर्जी, मृत्युंजय चक्रवर्ती, कविता दास, सुजाता बनिक, दीपलेखा घोष, सुनंदा रक्षित, पंपा घोष, जयजीत दत्ता, अमित रक्षित, रजत मुखर्जी, पंकज बसाक, पार्थो घोष, अभिजीत दत्ता, कंचन सरकार, अंजन भट्टाचार्य, देवाशीष नन्दी, प्रियंका नन्दी, रीता घोष, विनय कुमार उपाध्याय, काकुली बनर्जी, देवाशीष बनर्जी, अमन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel