लोक मान्यता के अनुसार 17 अगस्त को सती बिहुला अपने मायके नवगछिया पहुंच गयीं हैं. बिहुला के नवगछिया पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर स्वागत व अभिनंदन किया. नवगछिया के बिहुला चौक पर माता विषहरी की पांच बहनों के साथ बिहुला को ससम्मान सिंहासन पर विराजित किया गया और वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी. नवगछिया के बिहुला चौक पर सुबह से ही महिलाएं डलिया चढ़ाने के लिए उमड़ रही है. पंडित शैलेश झा की अगुवाई में पूजन हुआ. पूजा स्थल पर आयोजन समिति की ओर से मंजूषा से संबंधित झांकी एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया. बिहुला विषहरी लोक साहित्य में बिहुला का मायका नवगछिया के उजानी गांव में बताया गया है. मान्यता है कि 17 अगस्त को सती बिहुला का नवगछिया आगमन होता है. यहां उन्हें उसी तरह का सम्मान मिलता है जैसे कोई बेटी अपने ससुराल से मायका आती है. पूजा समारोह के मुकेश राणा ने बताया कि 18 अगस्त को संध्या विसर्जन यात्रा के साथ पूजा समारोह का समापन होगा.
अकबरनगर नगर पंचायत में बिहुला- विषहरी मेला का हुआ उदघाटन
नगर पंचायत अकबरनगर में श्रीं श्रीं 108 विषहरी पूजा समारोह का शुभारंभ विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने रविवार को संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बीडीओ संजीव कुमार,नपं प्रतिनिधि अंजीत कुमार, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, लोजपा प्रदेश सचिव विजय यादव, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम का अध्यक्षता अजय झा ने किया. स्वागत मदन मोहन ने किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बिहुला विषहरी पूजा के बारे में विस्तार से बताया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियों को मां का आशीर्वाद मिलते रहे, इससे क्षेत्र का विकास होगा.साथ ही बिहुला विषहरी स्थान के जीर्णोद्धार में सहयोग करने का आश्वासन दिया.शाहकुंड में बिहुला-विषहरी पूजा को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा
शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के शिवशंकरपुर में बिहुला पूजा को ले कलश शोभायात्रा निकाली गई. मंदिर से कलश लेकर सैकड़ों महिलाएं शाहकुंड बाजार होते हुए मोकिमपुर गांव पहुंची और मंजूषा ले वापस मंदिर पहुंची. शिवशंकरपुर मंदिर में विषहरी की पूजा भव्य ढंग से होती हैं. सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसके साथ ही हरपुर पचरुखी मोकिमपुर व सतपरैया गांव में भी बिहुला पूजा पूरी श्रद्धा के साथ हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

