भागलपुर.
गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई शुरू कर दी गयी. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बदले गये समय-सारणी के तहत अब सुबह 6:30 बजे प्रार्थना होती है और 7:00 बजे से पढ़ाई की पहली घंटी लगती है. पहली पाली की पढ़ाई के बाद 9:00 बजे से 9:40 बजे तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) दिया जाता है. इसके बाद चार और कक्षाएं आयोजित होती हैं और 12:20 बजे बच्चों की छुट्टी हो जाती है.मॉर्निंग शिफ्ट के पहले दिन बच्चों में उत्साह के साथ-साथ हल्की थकावट भी देखी गयी. कई बच्चे समय से पहले उठने और तैयार होने की आदत में नहीं थे, फिर भी अधिकतर समय पर स्कूल पहुंचे. अप्रैल की शुरुआत से ही तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिससे दोपहर के समय स्कूल आना-जाना बच्चों के लिए मुश्किल हो गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समय पर निर्णय लेते हुए मॉर्निंग शिफ्ट लागू कर दी. इससे बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार देखा जा रहा है, जो शैक्षणिक सत्र के लिए सकारात्मक संकेत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

