नारायणपुर एनएच-31 बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात अगलगी में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयी है. पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि घटना में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकान सहित दल्लो यादव का पुत्र पंकज यादव का भुखखार जल गया है. मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. दुकानदार पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा व अन्य खाद्य सामग्री, प्रभाष ठाकुर का सैलून व अन्य दुकानदारों में किसी का फ्रिज, बिस्कुट व अन्य किराना दुकान से संबंधित सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया. कोई बिजली के शार्ट सर्किट, तो कोई स्मैकर की करतूत बता रहा है. दुकान में सोये नारायणपुर गांव के वरुण यादव का पुत्र अर्जुन यादव बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया.
डबल मर्डर मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ
नवगछिया रंगरा थाना के भवानीपुर गांव में दोहरे हत्याकांड में आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपित भवानीपुर निवासी मुंशी यादव को हिरासत में लिया गया है. भवानीपुर निवासी करण पोद्दार व शुभम झा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की प्राथमिकी मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित मुंशी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामदगी को लेकर भी छापेमारी कर रही है.चप्पल खरीदने घर से निकली नाबालिग लड़की लापता
ढोलबज्जा कोसी पार ढोलबज्जा थाना के ढोलबज्जा दियारा से तीन अप्रैल को घर से चप्पल खरीदने निकली नाबालिग लड़की लापता हो गयी. नाबालिग की मां ने ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में ढोलबज्जा दियारा के मंजीत कुमार को नामजद किया है. मां ने बताया कि तीन अप्रैल को चप्पल खरीदने के लिए घर से निकली शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है