ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर
शिक्षा विभाग ने प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की मानसिक क्षमता और रचनात्मक सोच बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है. अब हर माह बच्चों के लिए मासिक पत्रिका ‘नया आयाम’ जारी की जाएगी. जिले के सरकारी स्कूलों में यह पत्रिका उपलब्ध कराई जाएगी और इसके वितरण की तैयारी विभाग द्वारा तेजी से की जा रही है.
वर्गानुसार तीन सेट : रोचक जानकारियों और कहानियों के साथ
पत्रिका 01-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयार की गयी है. इसमें बच्चों के लिए रोचक जानकारियों और कहानियां शामिल रहेंगी. पत्रिका के तीन सेट बनाए गए हैं. वर्ग एक से पांच के लिए चुनमुन, वर्ग छह से आठ के लिए उड़ान जूनियर और नौ से 12वीं तक के लिए उड़ान सीनियर पत्रिका है.
वितरण की विस्तृत योजना
राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर पत्रिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वर्ग 01-05 के छात्रों के लिए 15-15 सेट, 06-08 के लिए 12-12 सेट और 09-12वीं के लिए 20-20 सेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
समय सारणी और वितरण निर्देश
अप्रैल से जून 2025 के अंक एजेंसी के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. जुलाई-सितंबर 2025 के अंक इसी माह के अंत तक, अक्तूबर और नवंबर 2025 के अंक 10 नवंबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रखंड संसाधन केंद्रों को निर्देश दिया कि पत्रिका मिलते ही यथाशीघ्र विद्यालय तक पहुंचाएं.
उपलब्ध करायी जाएगी 42 हजार से अधिक पत्रिका
भागलपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में 42,456 पत्रिका उपलब्ध करायी जाएगी. एक से लेकर पांच तक के छात्रों के लिए 26,760 पत्रिका, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के लिए 10,596 पत्रिका और नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए 5700 पत्रिका उपलब्ध करायी जायेगी. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने इस योजना को शत प्रतिशत लागू करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों को सम्यक दिशा निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

