सुलतानगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से उसके प्रेमी व उसके दोस्तों ने छेड़खानी की. घटना से आहत युवती ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले प्रेमी व आरोपित युवक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. पीड़िता असरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी युवक से दोस्ती हुई थी, जो समय के साथ प्रेम संबंध में बदल गयी. दोनों अलग-अलग स्थानों पर मिलते रहे. सोमवार को युवक ने उसे एक महाविद्यालय परिसर में मिलने के लिए बुलाया था. पीड़िता ने बताया कि मुलाकात के दौरान युवक अपने चार–पांच दोस्तों के साथ पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर भी वह नहीं माना. मजबूर होकर युवती ने अपनी सुरक्षा के लिए 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा युवती को साथ लेकर प्रेमी आरोपित के घर गयी, लेकिन वहां भी युवक फरार मिल गया. थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपित युवक तथा उसके साथियों की तलाश कर रही है. इंग्लिश चिचरौंन में बाइक व चार पहिया की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी अकबरनगर. इंग्लिश चिचरौंन मस्जिद के नजदीक सोमवार को एक बाइक और चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सुलतानगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन अचानक आमने-सामने आ गये, जिससे बाइक सवार संभल नहीं सका और सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है और चार पहिया वाहन चालक की जानकारी जुटायी जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

