23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. समाहरणालय व स्कूल में आपदा प्रबंधन व अगलगी से सुरक्षा को लेकर हुआ मॉक ड्रिल

समाहरणालय परिसर, सुलतानगंज व इस्माइलपुर प्रखंड परिसर में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सुरक्षा को लेकर संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया.

समाहरणालय परिसर, सुलतानगंज व इस्माइलपुर प्रखंड परिसर में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सुरक्षा को लेकर संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया. समाहरणालय में यह अभ्यास दोपहर 12:30 बजे वरीय उप समाहर्ता अंकित चौधरी के नेतृत्व में कराया गया. मॉकड्रिल का मकसद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कर्मियों और स्वयंसेवकों को पहले से तैयार करना और सतर्क करना था. इसमें प्रशिक्षित आपदा मित्र (स्वयंसेवक) और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर भाग लिया. अभ्यास के दौरान जैसे ही सायरन बजा, कार्यालयों में मौजूद कर्मियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का अभ्यास कराया गया. इस दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि भूकंप या अन्य आपदा के समय कैसे झुको, ढको और पकड़ो जैसी सुरक्षा तकनीक अपनानी चाहिए, ताकि खुद को सुरक्षित रखा जा सके. मशीनों का उपयोग को समझाया गया. अग्निशमन विभाग की टीम ने आग लगने की स्थिति में सावधानियां बरतने और आग पर काबू पाने का तरीका बताया गया. आग बुझाने वाले यंत्रों के सही इस्तेमाल के लिए ””पास”” तकनीक को आसान भाषा में समझाया गया. खोज और बचाव अभ्यास के तहत आपदा मित्रों ने घायल लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का तरीका दिखाया. वरीय उपसमाहर्ता ने कहा कि आपदाएं कभी बताकर नहीं आतीं. ऐसे में पहले से अभ्यास और तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel