भागलपुर शहर में मोबाइल चोरी कर यूपीआइ के माध्यम से रकम की अवैध निकासी करने वाले एक बड़े गिरोह का साइबर थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में अकबरनगर निवासी बेचन पासवान का पुत्र चाहत कुमार, अनंत पासवान का पुत्र अमन कुमार, हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी निवासी ब्रजकिशोर चौधरी का पुत्र सौरभ कुमार और मुंदर यादव का पुत्र रितिक कुमार शामिल है. पुलिस ने चारों आरोपितों के पास से एक सिम कार्ड, एक मोमोरी कार्ड, चार चार्जिंग सॉकेट, नौ कैमरा ग्लास, दो मदर बोर्ड का कवर, नौ मोबाइल का सब बोर्ड, पांच मोबाइल रिंगर बॉक्स, छह पीस मोबाइल का मिडिल डिसप्ले, पांच मोबाइल बैग पैनल बरामद किया है.
कहलगांव के चौधरी टोला निवासी रितेश कुमार कुशवाहा की मोबाइल चोरी हो गयी. मोबाइल चोरी हो जाने के कुछ दिन बाद जब रितेश बैंक गये तो पता चला कि उनके बैंक खाते से 43 हजार की अवैध निकासी हो गयी है. इसके बाद रितेश ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से रविवार को की. साइबर थाना पुलिस जब मामले की छानबीन में जुटी तो पता चला कि अकबरनगर के एक ग्राहक सेवा केंद्र के एक खाते में रितेश के खाते से भाया यूपीआइ ट्रांजक्शन हुआ है. ग्राहक सेवा केंद्र पर सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी चाहत की पहचान की गयी फिर उसकी निशानदेही पर पूरे गिरोह का खुलासा हुआ.
मोबाइल का पुर्जा खोल कर दूसरे राज्यों में पार्सल कर देता था यह गिरोह
जब यह गिरोह मोबाइल की चोरी करता तो पहले लॉक तोड़ कर पैसे की निकासी करता था. फिर मोबाइल के पुर्जा खोल कर उसे दूसरे राज्यों में कुरियर के माध्यम से पार्सल कर देता है. पुलिस की छानबीन में बात साफ हुई है कि यह गिरोह साहेबगंज के रास्ते चोरी गयी मोबाइल का पुर्जा बंगलादेश भेज देता था. दिल्ली में भी इस गिरोह के सदस्यों के बैंकिंग ट्रांजक्शन के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में 10 से 12 अपराधी शामिल हैं जो भागलपुर के अलावा दिल्ली, साहेबगंज या अन्य राज्यों के भी हो सकते हैं. पूरे मामले का उद्भेदन वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देशन में और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी में की जा रही थी. गठित टीम का नेतृत्व साइबर थाने के थानेदार डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव कर रहे थे. छापेमारी दल में साइबर थाने के रामकृष्ण, शिव कुमार सुमन, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, असलेखा कुमारी, सिपाही सुभाष कुमार, अशोक कुमार, रवि कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

