सुलतानगंज करहरिया पंचायत में रविवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने किया. शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. नये भवन के निर्माण से पंचायत में प्रशासनिक कार्यों के संचालन और ग्रामीणों की सुविधा में सुधार की उम्मीद जतायी जा रही है. विधायक ने बताया कि भवन निर्माण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण की कुल लागत 2 करोड़ 79 लाख 77 हजार 107 रुपये निर्धारित की गयी है. निर्माण कार्य का दायित्व सुभद्रा इंटरप्राइजेज, अनिसाबाद, पटना को दिया गया है. विधायक ने संवेदक को 18 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने तथा पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का निर्देश दिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का नागरिक अभिनंदन भी किया. शिलान्यास समारोह में संजीव कुमार सिंह, विभूति भूषण सिन्हा, अंजनी सिन्हा, उमेश कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेश तांती, दयानंद सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पीरपैंती के सरकंडा में बन रहा 20 मेगावाट का पावर उपकेंद्र
पीरपैंती सरकंडा में बना रहे विद्युत शक्ति उप केंद्र से लो वोल्टेज की समस्या क्षेत्र के कई गांव में दूर हो जायेगी. निर्माण कार्य धीरे-धीरे शुरू हो गया. अभी सरकंडा, राजगांव, मधुरा सिमानपुर, बरमसिया, गोराडीह, प्यालापुर गांव में बिजली बाराहाट फीडर से आती है. 21000 स्क्वायर फीट में बन रहा यह विद्युत शक्ति उप केंद्र इलाके में लोगों के लिए खुशी की सौगात लेकर आ रहा है. निर्माण के जगह पर मिले बगल के गांव के शेषनाथ यादव बताते हैं कि हमारे गांव में लो वोल्टेज की समस्या है. इस विद्युत केंद्र के निर्माण से हम लोग काफी खुश हैं. पुरुषोत्तम कुमार बताते हैं कि रात में अगर बरसात के समय बिजली कट जाती है, तो सुबह तक बिजली मिलना मुश्किल हो जाती है. दूसरी समस्या लो वोल्टेज और फ्लकचुएशन की है. निर्माण से पहले काम मिट्टी की जांच होती है. विभाग के इंजीनियर लगे हुए थे.जेई शुभम कुमार ने बताया कि मिट्टी की जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जेई शुभम कुमार बताते हैं कि 20 मेगावाट का यह केंद्र इलाके में लो वोल्टेज की समस्या और ट्रांसमिशन लॉस को खत्म करेगा. लगभग 21000 स्क्वायर फीट में यह केंद्र बनाया जा रहा है. आसपास के कई गांवों और इलाकों को इस केंद्र के बनने के बाद राहत होगी. पूर्व विधायक ई ललन कुमार ने इस केंद्र की मांग विधानसभा में की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

