12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क स्थान मुहैया कराने की मांग

नागरिक विकास समिति की ओर से अंगार कॉम्प्लेक्स में बैठक हुई

नागरिक विकास समिति की ओर से अंगार कॉम्प्लेक्स में बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष रमन कर्ण ने की. बैठक में इस वर्ष पूर्वी बिहार का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भागलपुर महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. नागरिक विकास समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद एवं आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष सैंडिस कंपाउंड में नि:शुल्क मैदान का आवंटन नहीं किया गया. टाउन हॉल में भी काफी शुल्क देना पड़ता है. गैर व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए सरकार एवं प्रशासन को नि:शुल्क सैंडिस कंपाउंड या टाउन हॉल मुहैया कराया जाना चाहिए. इस वर्ष वर्तमान स्थिति को देखते हुए महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति ने वर्ष 26 के लिए ऐतिहासिक एवं शानदार भागलपुर महोत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया. इसकी तैयारी नये वर्ष के प्रारंभ से शुरू से कर दी जायेगी. स्थान के लिए सरकार से मांग की जायेगी कि इस आयोजन के लिए नि:शुल्क स्थल मुहैया कराएं. इस कार्य में सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग लिया जायेगा. बैठक में संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव, प्रो एजाज अली रोज, दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष कृष्णा साह, फरहद जवी जुगनू, सुमन आनंद, रमन साह, विनोद ढंढानिया, सतपाल सिंह, रजनीश कुमार, नीरज जायसवाल, रमेंद्र ज्योति शंकर, नितेश नंदा, शिवराज मोदी, दीपक सिंह, आशीष आनंद, सर्वेंद्र सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel