इशाकचक थाना क्षेत्र से चार दिन पहले लापता हुए अधेड़ मोची का शव गुरुवार की शाम मुसहरी गंगा घाट से बरामद किया गया. मृतक भीखनपुर गुमटी नंबर दो निवासी रंजय दास (55) है. शव पर चोट के निशान मिलने के बाद परिजनों ने उनके साथ मारपीट की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने गंगा घाट के पास शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बरारी और इशाकचक थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं मामले को लेकर मृतक के बेटे पिंटू कुमार दास ने बताया कि उनके पिता बीते सोमवार की दोपहर से घर से गायब थे. वह सैंडिस कंपाउंड के आसपास जूता पॉलिश का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने इशाकचक थाना में सनहा दर्ज कराया था. पिंटू ने आरोप लगाया कि उनके पिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे साफ लगता है कि उनके साथ मारपीट की गई है. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करे और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

