कहलगांव थाना क्षेत्र के कुशापुर गांव में विद्युत चोरी पकड़ने गये छापेमारी दल पर ग्रामीणों की ओर से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने चौधरी ने कहलगांव थाने में मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिये आवेदन में लिखा गया है कि सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में 30 मार्च को औद्योगिक परिसर में छापेमारी की गयी. सुबोध साह के परिसर में अवैध रूप से बिजली उपभोग की जा रही थी. छापेमारी दल ने तार को जब्त कर कनेक्शन विच्छेदित किया, तो सुबोध साह और उनके परिजनों ने विरोध कर टीम को घेर लिया. सुबोध साह, उनके भाई पंकज साह और सोहन कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को उकसा कर हंगामा कराया. स्थिति बेकाबू होने पर दल के अधिकारियों व कर्मचारियों से धक्का-मुक्की व मारपीट की गयी. सहायक अभियंता की आंख के नीचे सूजन आ गयी, उनका चश्मा टूट गया और मोबाइल छीन लिया गया. कनीय अभियंता सुदीप कुमार सुमन और आनंद कुमार को भी पीठ और शरीर में चोट आयी. गाड़ी चालक नीरज कुमार को भी चोट पहुंची. सहायक विद्युत अभियंता ने थानाध्यक्ष, कहलगांव को प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है, इसमें सुबोध साह, पंकज साह, सोहन कुमार गुप्ता एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर विद्युत चोरी, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अवैध रूप से लाइन जोड़ने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
आग से छह घर जले, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के कमलघोराई गांव के वार्ड नंबर चार में शाम अचानक आग लगने से छह घर जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. सांसद प्रतिनिधि झुंपा सिंह और सलेमपुर पंचायत के मुखिया पति घनश्याम दास ने इसकी सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी. जैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने से मनोज मंडल, पप्पू मंडल, संतोष मंडल, सीटू मंडल, मो विमला देवी, पूजा ठाकुर के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि व सलेमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने तत्काल पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है