ढोलबज्जा.
ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में हथियार दिखाकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ढोलबज्जा थाना के मिल्की निवासी शिवम कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया गया कि आठ मई की रात्रि में लड़की के घर घुसकर आरोपित ने हथियार का भय दिखाकर छेड़खानी किया. लड़की के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया. मामले को दबाने के लिए पंचायत भी हुई. पीड़िता परिजन के साथ प्राथमिकी दर्ज करवाने नवगछिया महिला थाना भी गये. इस संबंध में ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.अपहृत महिला एक साल बाद बरामद
कहलगांव. थाना क्षेत्र सदानंदपुर सुब्बा टोला से अपहृत की गयी एक महिला को पुलिस ने एक साल बाद सन्हौली, कटिहार से बरामद किया है. कहलगांव पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले गया है. महिला के पति प्रीतम कुमार ने सन्हौली कटिहार के मोहित कुमार समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है