20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मिनी गन फैक्ट्री संचालक मो शरीफ पूर्व में भी इसी मामले में जा चुका है जेल

घोरघट मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी विस्तृत जानकारी

= घोरघट मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी विस्तृत जानकारी= मो शरीफ हथियार बनाने के लिए कहां से लाता था सामान, कहां खपाता था पता कर रही पुलिस

संवाददाता, भागलपुर

सुलतानगंज के गनगनिया पंचायत के घोरघट में मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. मामले को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जिसमें पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई, गिरफ्तारी और बरामदगी की विस्तृत जानकारी दी गयी है. इधर, मामले में सुलतानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने अपने बयान पर दो आरोपितों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है. जिसमें मो शरीफ उर्फ कटकू और उसके सहयोगी सीताराम शर्मा का नाम शामिल है. मामले में पुलिस अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम कर रही है. जिसमें हथियार बनाने के लिए सामान कहां से लाया जाता था और हथियार बनने के बाद उन्हें किन लोगों और किन इलाकों में सप्लाई किया जाता है आदि का पता लगाया जा रहा है. प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मो शरीफ के घर 12-13 वर्ष पूर्व भी मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. उस वक्त भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का हुआ था गठन

मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी विधि-व्यवस्था चंद्र भूषण के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें सुलतानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, सुलतानगंज थाना के एसआइ संजय कुमार मंडल, एसआइ प्रमो कुमार, एसआइ प्रियंका कुमारी, एसआइ सागर, डीआइयू के एसआइ परमेश्वर सहनी, एसआइ अभय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह सहित सुल्तानगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

इन सामानों की हुई बरामदगी

– अर्धनिर्मित बिना बैरल का देसी कट्टा (2 पीस)

– मैगजीन लगा देसी पिस्टल (1 पीस)- मैगजीन (3 पीस)

– अर्धनिर्मित मैगजीन (1 पीस)- बड़े हथियार का लोहे का बॉडी (2 पीस)

– मैगजीन बनाने वाला लोहे का सांचा (1 पीस)- देसी कट्टा का बॉडी बनाने वाला सांचा

– कारतूस (4 पीस)- बैरल का भाग (1 पीस)

– ड्रिल मशीन (3 पीस)- शिकंजा (1 पीस)

– डाई (3 पीस)- पेंचकस (2 पीस)

– ड्रिल बीट (16 पीस)- पिलास (एक पीस)

– छेनी- सरसी (2 पीस)

– हथौड़ी (एक पीस)- चदरा का टुकड़ा (3 पीस)

– वेल्डिंग क्लिप (1 पीस)- आरी पत्ती फ्रेम लगा (2 पीस)

– रेती (5 पीस)- लोहे का रिमन (1 पीस)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel