20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: घोरघट में मिली मिनी गन फैक्ट्री, निर्मित व अर्ध निर्मित हथियार बरामद

सुलतानगंज-मुंगेर सीमा के घोरघट मुस्लिम टोला में मंगलवार को सुलतानगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है

– छह माह पूर्व जेल से छूट कर आया है गृहस्वामी

प्रतिनिधि, सुलतानगंज.

सुलतानगंज-मुंगेर सीमा के घोरघट मुस्लिम टोला में मंगलवार को सुलतानगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुलतानगंज सीमा के घोरघट में छापामारी की. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापामारी के दौरान एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, चार मैंगजीन, तीन ड्रिल मशीन घोरघट मुस्लिम टोला निवासी मो शरीफ उर्फ कटकू के घर से मिले. इस दौरान पुलिस को मो शरीफ नहीं मिला. बताया गया कि गृहस्वामी शादी समारोह में सुलतानगंज से बाहर गया है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो मो शरीफ बरियारपुर व सुलतानगंज थाना कांड में पूर्व में जेल जा चुका है. आर्म्स एक्ट में वह मुंगेर जिला के बरियारपुर से जेल गया था. छह माह पूर्व जेल से छूट कर आया है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इधर, सुलतानगंज थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के मामले की आधिकारिक जानकारी भागलपुर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी है. पुलिस को मिली सफलता से संबंधित तस्वीरों को भी साझा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel