Bihar News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. हालांकि, पुलिस कार्रवाई से पहले ही मुख्य आरोपी मो. शरीफ उर्फ कटकू फरार हो गया.
आपराधिक इतिहास से जुड़ा है आरोपी
मो. शरीफ उर्फ कटकू का नाम पहले भी आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है. वह मुंगेर जिले के बरियारपुर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, साथ ही सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में भी उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी में संलिप्त रहा है.
छापेमारी में ये सामान मिले
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक निर्मित देसी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, तीन ड्रिल मशीनें और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह मिनी फैक्ट्री लंबे समय से इलाके में सक्रिय थी और इसके तार बाहरी नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं.
गहराई से की जा रही जांच
थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने बताया कि पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश के साथ-साथ यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा. अवैध हथियार कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
Also Read: बिहार बना ‘आमों का इंटरनेशनल हब’, इस जिले में उगाए जाएंगे दुनिया के सबसे महंगे और मीठे आम