कहलगांव शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के पांचवें दिन रविवार को तीन लीग मैच को खेला गया. पांचवें दिन के खेल का पहला व 11वां लीग मैच एमसीसी कहलगांव और माही इलेवन टीम के बीच खेला गया. माही इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते एमसीसी कहलगांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन बनायी. जवाब में उतरी माही इलेवन की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. एमसीसी कहलगांव की टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का खिताब चंदन कुमार को दिया गया, जिसने बल्लेबाजी करते 28 गेंद पर 64 रन बनाएं. 12वां लीग मैच इंडियन ग्राफिक्स और बाबा इलेवन की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बाबा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन बनायी. जवाब में खेलते इंडियन ग्राफिक्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 128 रन बना कर छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ द मैच का खिताब सुबोध को दिया गया, जिसने 27 बॉल पर 55 रन बनाए. 13वां लीग मैच माही इलेवन और स्टेंमपर्स टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर स्टेंमपर्स की टीम बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 127 बनायी. जवाब में उतरी माही इलेवन ने 8.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 128 रन प्राप्त कर लिया मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के शोएब अख्तर को दिया गया, जिसने 17 वॉल में 51 रन बनाएं. अंपायरिंग हर्ष, राहुल और पवन कुमार ने किया.उद्घोषणा संजीत पाठक और स्कोरर प्रियांशु थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

