प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक लगायी मैराथन दौड़ वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक स्वच्छता ही सेवा के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मेयर डॉ बसुंधरा लाल एवं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने किया. इस मैराथन दाैड़ में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त, सभी पार्षद, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, निगम कर्मचरी, डे-एनयूएलएम के सीएमएम, सीआरपी, एसएचजी महिलाएं, जिला खेल एकेडमी के पदाधिकारी, सलोनकी एकेडमी के विद्यार्थी सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. हवाई अड्डा के पास जब मैराथन दौड़ पहुंचा और इसका समापन हुआ तो स्वच्छ भागलपुर सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन को गुब्बारों के साथ आसमान में छोड़ा गया. सिटी मैनेजर वीके यादव ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस रैली में सभी वार्ड के पार्षद भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. यह अभियान वार्डों में चलता रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य वार्डों की साफ-सफाई, गली-मोहल्लों के मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा रखना है. साथ ही संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों की ओर से भी लोगों से कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की.स्वच्छ और सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन गुब्बारों के साथ छोड़ाफोटो : मनोज भैया- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक लगायी मैराथन दौड़वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक स्वच्छता ही सेवा के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मेयर डॉ बसुंधरा लाल एवं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने किया. इस मैराथन दाैड़ में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त, सभी पार्षद, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, निगम कर्मचरी, डे-एनयूएलएम के सीएमएम, सीआरपी, एसएचजी महिलाएं, जिला खेल एकेडमी के पदाधिकारी, सलोनकी एकेडमी के विद्यार्थी सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. हवाई अड्डा के पास जब मैराथन दौड़ पहुंचा और इसका समापन हुआ तो स्वच्छ भागलपुर सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन को गुब्बारों के साथ आसमान में छोड़ा गया. सिटी मैनेजर वीके यादव ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस रैली में सभी वार्ड के पार्षद भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. यह अभियान वार्डों में चलता रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य वार्डों की साफ-सफाई, गली-मोहल्लों के मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा रखना है. साथ ही संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों की ओर से भी लोगों से कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की. स्वच्छ और सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन गुब्बारों के साथ छोड़ाफोटो : मनोज भैया- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक लगायी मैराथन दौड़वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक स्वच्छता ही सेवा के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मेयर डॉ बसुंधरा लाल एवं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने किया. इस मैराथन दाैड़ में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त, सभी पार्षद, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, निगम कर्मचरी, डे-एनयूएलएम के सीएमएम, सीआरपी, एसएचजी महिलाएं, जिला खेल एकेडमी के पदाधिकारी, सलोनकी एकेडमी के विद्यार्थी सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. हवाई अड्डा के पास जब मैराथन दौड़ पहुंचा और इसका समापन हुआ तो स्वच्छ भागलपुर सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन को गुब्बारों के साथ आसमान में छोड़ा गया. सिटी मैनेजर वीके यादव ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस रैली में सभी वार्ड के पार्षद भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. यह अभियान वार्डों में चलता रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य वार्डों की साफ-सफाई, गली-मोहल्लों के मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा रखना है. साथ ही संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों की ओर से भी लोगों से कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है