बीआरसीसी भवन के पास स्थित पुराने लाइब्रेरी में बीते रविवार को अगलगी की घटना के बाद जिला शिक्षा विभाग में चर्चा तेज हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस आग में विभाग के कई पुराने दस्तावेज, रिकॉर्ड फाइलें और लेखा से जुड़ी सामग्री जलकर खाक हो गयी है. विभाग में चर्चा है कि शिक्षक नियोजन से संबंधित कई महत्वपूर्ण फाइलें भी आग की भेंट चढ़ गयी है.
जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जब विभाग के पुराने भवन को तोड़ने का काम चल रहा था, उस समय वर्तमान में चल रही फाइलों को नवस्थापित जिला स्कूल भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहीं, पुराने रिकॉर्ड, लेखा फाइलें और शिक्षक नियोजन से जुड़ी पुरानी फाइलें बीआरसीसी स्थित लाइब्रेरी में रखी गयी थी. ऐसे में अगलगी के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने की संभावना से विभाग में हड़कंप मचा है.
हालांकि, जिला स्कूल के प्राचार्य ने दावा किया कि कोई भी अहम दस्तावेज नहीं जले हैं. कहा कि आग में केवल पुराने, अप्रासंगिक कागजात और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में विभाग के अधिकारी पूरे मामले को जल चुके रिकॉर्ड की जांच कराने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि रविवार की देर रात बीआरसीसी भवन के पास पुराने लाइब्रेरी में अचानक आग लग गयी थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार टीमें मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन पदाधिकारी बासुकी राय ने बताया कि पुराने लैब की एक खिड़की टूटी मिली है, जिससे यह संदेह होता है कि आग किसी ने जानबूझकर लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

