– लाइव टेलिकास्ट में भागलपुर की 65 हजार से ज्यादा जीविका दीदियां हुईं शामिल
संवाददाता, भागलपुर
ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड (जीविका निधि)’ के निदेशक मंडल में भागलपुर की जीविका दीदी मानुषी देवी को शामिल किया गया. यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. योजना शुरू करने के मौके पर पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से 105 करोड़ रुपये की राशि भी जीविका निधि में ट्रांसफर की. वहीं, इस अवसर पर राज्य मुख्यालय पटना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलेभर में किया गया. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल सहित सभी 16 प्रखंडों और 47 संकुल स्तरीय संघ के तहत कुल 299 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें जिले की तकरीबन 60 से 65 हजार जीविका दीदियां लाइव प्रसारण में शामिल हुईं.भागलपुर की जीविका दीदियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सरकार की इस पहल से जिले में गठित 28,700 से अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी तीन लाख, 40 हजार से अधिक जीविका दीदियों को सुलभ ब्याज दर पर ऋण और उद्यम के लिए पूंजी उपलब्ध होगी. अब महिलाएं कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग और स्वरोजगार से जुड़े कार्यों में वित्तीय सहयोग पा सकेंगी. जीविका निधि सहकारी बैंक के संचालन हेतु गठित 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में जिले का नाम रोशन हुआ है. सबौर प्रखंड के सरधो निवासी और चिराग जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मानुषी देवी को निदेशक मंडल की सदस्य चुना गया है.अब हजारों जीविका दीदियों के जीवन में बदलाव के लिए करती हैं काम : मानुषी देवी
मानुषी देवी अब अपने नेतृत्व कौशल से जीविका निधि जैसे नवगठित सहकारी बैंक के प्रबंधन में अपनी भूमिका निभाएंगी. वह बताती हैं कि समूह से जुड़ने के पूर्व उनका जीवन बहुत ही सामान्य था लेकिन जीविका से जुड़ने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की वजह से उनके जीवन में बदलाव की शुरुआत हुई. अब वह जीविका से जुड़ी अन्य हजारों महिलाओं का भाग्य बदलने के लिए कार्य करती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

