13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इंटर परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव, दो विषयों में अनुपस्थित छात्रों को नहीं मिलेगा ग्रेस

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं. समिति ने स्पष्ट किया कि जो परीक्षार्थी मुख्य या विशेष परीक्षा के दो विषयों में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें अब ग्रेस अंक या श्रेणी का लाभ नहीं दिया जाएगा. यह नियम सत्र 2023-25 के छात्रों पर लागू होगा. समिति के अनुसार ऐसे छात्र इंटर 2026 की परीक्षा में शामिल तो हो सकेंगे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा दोबारा नहीं ली जाएगी. जिन छात्रों के पिछले प्रैक्टिकल अंक उपलब्ध हैं, वही अंक कैरी फॉरवर्ड किए जाएंगे. जो छात्र पहले प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहे हैं, वे इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा देने के पात्र नहीं होंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि एक या दो विषयों में फेल छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्हें पूर्ववर्ती छात्र के रूप में परीक्षा में शामिल होना होगा. इस श्रेणी के छात्रों को सभी विषयों की सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल परीक्षा दोबारा देनी होगी. इसके अलावा केवल इंटर 2025 के उत्तीर्ण छात्र ही इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. 2021-23 अथवा उससे पहले के सत्र के विद्यार्थी इस परीक्षा के पात्र नहीं होंगे. समिति ने सभी प्लस-टू विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि छात्रों को इन नए नियमों की पूरी जानकारी दें, ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा प्रक्रिया से वंचित न रह जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel