14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. ठेका पर होगा बरारी शवदाह गृह का रखरखाव, प्रति माह 1.45 लाख करेगा खर्च

नगर निगम स्थायी समिति की बैठक.

-नगर निगम की बैठक : सवा तीन घंटे चली, 122 प्रस्तावों पर हुई विस्तार से चर्चाबरारी स्थित शवदाह गृह के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए एजेंसी बहाल की जायेगी. इसके साथ ही श्मशान घाट पर डेथ सर्टिफिकेट तुरंत निर्गत करने के लिए डेस्क तैयार किया जायेगा. 33 लाख से विद्युत शवदाह गृह के उपकरणों का मेंटेनेंस कराया जायेगा. शवदाह गृह की देखभाल करने वाली एजेंसी को 1.45 लाख रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा. मंगलवार को स्थायी समिति की छठी बैठक में मेयर ने इस आशय का प्रस्ताव रखा. चर्चा के बाद सहमति बनी और एजेंसी बहाली के लिए जल्द ही निविदा जारी करने का फैसला लिया गया.नगर निगम स्थित मेयर चेंबर में 3 घंटे 15 मिनट तक शहर के विकास पर बैठक चली. दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई बैठक 5.30 बजे समाप्त हुई. बैठक में स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, संध्या गुप्ता व अन्य सहित निगम के उप नगर आयुक्त, इंजीनियर व कर्मी थे.

शहर की सफाई आबादी के हिसाब से एजेंसी को दी जायेगी

बैठक में 122 से ज्यादा प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने बताया कि शहर की सफाई आबादी के अनुसार एजेंसी को दी जायेगी. जो काम मैनपावर से नहीं होगा, उसे रोबोटिक मशीन से कराया जायेगा. अंधेरा मिटाने के लिए विसर्जन रूट पर सोलर लाइट लगाए जायेंगे. वहीं, हर वार्ड में दो-दो हाई मास्ट लाइट भी लगेगी. किसी भी वार्ड में पानी से संबंधित खराबी दूर करने के लिए एक लाख रुपये तक का कार्य वहां के इंजीनियर करवा सकेंगे, इसके लिए टेंडर की आवश्यकता नहीं होगी.जो ठेकेदार पहले से काम कर रहे हैं, उनके साथ तेजी से करार किया जायेगा और काम शुरू कराया जायेगा. योजना शाखा ने खुलासा किया कि 15 लाख और 25 लाख रुपये से होने वाले काम का करार ठेकेदार से हो चुका है और अब काम शुरू होगा. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सदस्यों को भरोसा दिया कि उनके स्तर से जो भी संभव होगा, नियम के तहत काम कराए जायेंगे.

प्रीति शेखर के प्रस्ताव पर कर्ण द्वार का निर्माण होना तय, अन्य गेटों का भी प्लान

पार्षद प्रीति शेखर के प्रस्ताव पर तय हुआ कि शहर में ढेबर गेट सहित अन्य क्षेत्रों में भी गेट बनाए जायेंगे. कर्ण द्वार के निर्माण पर सहमति बनी. इसके लिए आर्किटेक्ट से प्लान बनवाकर काम कराया जायेगा. हथिया नाले की सफाई जहां पोकलैन से नहीं हो पायेगी, वहां अलग से मैनपावर भेजकर कार्य कराया जायेगा.

वृद्धा आश्रम परियोजना पर बहस, अनुशंसा बिना टेंडर करना ठहराया गलत

सिटी में वृद्धा आश्रम का संचालन होने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट नगर विकास विभाग से डायरेक्ट आया है और निगम प्रशासन ने एजेंसी बहाल कर ली है. इस पर स्थायी समिति के सदस्यों ने आपत्ति जतायी कि यह परियोजना समिति के सामने नहीं लायी गयी और न ही अनुशंसा ली गयी है, जिससे स्थायी समिति की गरिमा धूमिल हुई है. मेयर और समिति सदस्यों ने इसका जवाब मांगा और टेंडर फाइनल होने में देरी का कारण भी पूछा. लगभग आधा घंटे चली बहस के बाद कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. केवल यह हिदायत दी गयी कि आगे कोई भी योजना स्थायी समिति के सामने लाए बिना उसका टेंडर न किया जाये.

इससे पहले इस परियोजना में विभिन्न सेवाओं पर होने वाले खर्च की राशि अधिक होने को लेकर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि खाने की व्यवस्था जीविका दीदी को करना है और इसका चयन न होने के कारण विलंब हुआ. बीते माह नवंबर में दो जीविका दीदी का चयन हो गया है. फाइल मंगाकर होने वाले खर्च राशि की गहन जांच की जायेगी. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने संबंधित कर्मचारी से बात कर चेक कराने की बात कही है. योजना शाखा के सहायक अभियंता राकेश सिन्हा को दोबारा काम करने का मौका कमेटी ने दे दिया है.

निगम के खर्चे पर अब मेयर ऑल इंडिया काउंसिल के कॉन्फ्रेंस में लेगी भाग

बैठक में मेयर ने प्रस्ताव रखा कि ऑल इंडिया काउंसिल की सदस्यता शुल्क निगम वहन करे, ताकि वह इसके कार्यशाला या कांफ्रेंस में भाग ले सके. मेयर ने बताया कि हमेशा उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुरोध पत्र प्राप्त होता है, लेकिन सदस्य नहीं होने के कारण अब तक वह इसमें शामिल नहीं हो पायी. काउंसिल की सदस्यता शुल्क 20 हजार रुपये मासिक है. नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी, जिससे अब मेयर निगम के खर्चे पर कांफ्रेंस और कार्यशालाओं में भाग ले सकेंगी.

महत्वपूर्ण फैसले

-श्मशान घाट पर लोगों के बैठने के लिए बने शेड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही सड़क और नाला का निर्माण होगा.-शहर के विभिन्न वार्डों (विशेषकर वार्ड 14, 49, 07, 08 और 41) में जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जायेगी.

-पीसीसी पथ निर्माण और कच्चे नालों को पक्का करने एवं ढक्कन लगाने के निर्देश दिए जायेंगे.-विभिन्न वार्डों में नये प्याऊ का निर्माण, डीप बोरिंग का रखरखाव और पुराने ऑपरेटरों की नियुक्ति की जायेगी.

-शहर के प्रमुख चौक जैसे परबत्ती, बरईचक और विसर्जन रूट पर सोलर लाइट सिस्टम लगाए जायेंगे.-सैंडिस कंपाउंड में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों से शुल्क नहीं लिया जायेगा.

– सैंडिस कंपाउंड में आमलोगों से भी सुबह 9 बजे तक शुल्क नहीं लिया जायेगा.

-स्मार्ट सिटी के तहत बंद पड़े ई-टॉयलेट की जांच की जायेगी और जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई होगी.-होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए नियुक्त एजेंसी टारगेट पूरा नहीं करने पर लॉजिकूप से जुर्माना वसूला जायेगा.

-दीपनगर चौक पर निगम अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाकर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा.-बूढ़ानाथ में सुकुल टोला की जमीन पर विवाह भवन या धर्मशाला बनाने के लिए इंजीनियर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे.

-निगम की गतिविधियां अब सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएंगी और बैठकों का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel