19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. रवि सिंह अध्यक्ष, धनंजय यादव महामंत्री व गौरव जैन कोषाध्यक्ष

महानगर काली पूजा महासमिति.

-श्रीश्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति, भागलपुर के दूसरे गुट ने की आमसभा और किया पदाधिकारियों का चुनाव श्रीश्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति, भागलपुर के दूसरे गुट ने सोमवार को लालकोठी स्थित जैन धर्मशाला परिसर में आमसभा का आयोजन कर पदाधिकारियों का चुनाव किया. रवि सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. महामंत्री धनंजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आनंद यादव, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, उपाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार, संयोजक संजू मंडल, सह संयोजक मुकेश हरि, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अनामिका शर्मा, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ खुशबू देवी, संगठन मंत्री ज्योतिष मंडल, मीडिया प्रभारी राजकमल, दीपक बाजोरिया चुने गये. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा, अभिषेक शशि यादव, विशाल बाजोरिया, प्रवक्ता राजेश लाल, राजा मंडल, अनमोल यादव, संरक्षक देवाशीष बनर्जी, भावेश कुमार यादव, अशोक राय, अमरकांत मंडल, पार्षद अनिल पासवान, नीरज सिंह , गोस्वामी तुलसी दास होंगे. इससे पहले पिछले वर्ष की समीक्षा करते हुए अच्छे कार्यों एवं भूल सुधार के लिए विभिन्न पूजा समिति व स्थान से आये मेढ़पति, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष से विचार विमर्श किया गया. नया टोला परबत्ती से चीकू पासवान ने समय पर मूर्ति विसर्जन कराने पर समिति को बधाई दी. भीखनपुर गुमटी नंबर एक विशु मंडल ने शांति व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि डिक्सन मोड़ पर भोलानाथ पुल निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसका समाधान हो. अलीगंज महेशपुर काली स्थान से दुर्गेश साह ने महिला और पुरुष पुलिस बल को बहाल करने की मांग की. साहेबगंज से शशि यादव ने कहा कि हमारी ओर से तीन काली महारानी आती है और पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा तीनों मूर्ति स्थान से लगभग 25 लोगों पर मुकदमा किया गया, ऐसा नहीं होना चाहिये. आर्मी क्लब के विष्णु यादव ने कहा कि स्टेशन पर मुंगेर के तर्ज पर भव्य महाआरती की व्यवस्था हो. भीखनपुर बढ़ई टोला से राजकुमार गुड्डू ने कहा हरेक पूजा समिति से एक एक सदस्य को महासमिति में स्थान दें, जिससे समन्वय बनाकर समस्याओं का निवारण करा सकें. परबत्ती अध्यक्ष संतोष यादव ने इस बार विशेष झांकी आयोजन करने की बात कही. पूरी टीम झारखंड से आयेगी. देवाशीष बनर्जी ने कहा कि युवाओं को पुरानी काली समिति के लोगों सौंप देना चाहिए. अति महत्वाकांक्षी होने के नाते यह पुराने लोग पद छोड़ने से गुरेज कर रहे हैं. पार्षद अनिल पासवान और ज्योतिष मंडल ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया. सौरव पारीक ने कहा कि जहां अनुशासन रहेगा, वहां परेशानी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel