भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में मगध ने कोशी टीम को आठ विकेट से व दूसरे मैच में तिरहुत ने सारण टीम को 35 रनों से पराजित किया. शानदार प्रदर्शन के लिए मगध टीम के अभिषेक राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बुधवार को भी दो मैच खेला जायेगा. पहला मैच सारण व कोशी और दूसरा मैच तिरहुत व मगध टीम के बीच खेला जायेगा. बताया कि मैच के अंक तालिका में ग्रुप ए में मगध की टीम अपना दोनों मैच जीत कर टॉप पर है. तिरहुत एक मैच जीत कर दो नंबर पर है. कोशी अबतक एक मैच खेली है. वहीं सारण की टीम दो मैच खेली है. दोनों में हार का सामना करना पड़ा. सारण का एक मात्र लीग मैच कोशी के साथ बचा है. दो मैच हार जाने के बाद सारण का नॉक आउट में पहुंचने की दावेदारी लगभग समाप्त हो जायेगा. मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित कुमार, जयशंकर ठाकुर, सुबीर मुखर्जी आदि मौजूद थे. एकतरफा मुकाबले में मगध की जीत पहले मैच में मगध व कोशी टीम आमने-सामने रही. कोशी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में छह विकेट खोकर 140 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आयुष कुमार ने 35, अंकित कुमार ने 23 व अमन राज ने 21 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध टीम ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में अभिषेक कुमार ने नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली. मैच में रेफरी आशुतोष कुमार व नीरज कुमार थे. स्कोरर रोहित व अंकित थे. आलोक कुमार के 63 रन के बदौलत सारण पराजित दूसरा मैच तिरहुत व सारण के बीच हुआ. तिरहुत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आलोक कुमार ने 63 व शिवम कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सारण के विशाल व मंजीत ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये. जवाब में सारण की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खो कर 119 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में मंजीत कुमार ने 58 रन का योगदान दिया. तिरहुत के ओर से गेंदबाजी में हर्षित मिश्र ने चार, शानू कुमार ने तीन विकेट चटकाया. मैच रेफरी अभय कुमार व राजेश कुमार थे. स्कोरर अंकित राज थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

