12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मध्य रात्रि में धरती पर आये प्रभु यीशु, चारों ओर छायी खुशियां और झूमे मसीही समाज के लोग

जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मध्य रात्रि में धूमधाम से प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी.

जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मध्य रात्रि में धूमधाम से प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. खुशी में मसीही समाज के लोगों ने माता मरियम के सामने प्रार्थना की. मसीही समाज गुरुवार को क्रिसमस डे पर उत्सव मनायेंगे. घंटाघर चौक क्राइस्ट चर्च व कचहरी चौक संत बेनेडिक्ट चर्च में की गयी भव्य सजावट चर्चों में क्रिसमस को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है. मुख्य शहर के दोनों चर्च घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च एवं कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में भव्य सजावट की गयी है. वहीं साहेबगंज स्थित कटरी ड्रेल चर्च में श्रद्धालुओं की भी भीड़ उमड़ी. क्राइस्ट चर्च के पूर्व सचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस एक से बढ़कर एक आकर्षक चरनी घर सजायी गयी. मिट्टी, लकड़ी, पुआल और थर्मोकोल से बनी चरनियाें, एक्समस ट्री, शांता क्लॉज से भव्य सजावट की गयी. यह एक सामान नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. घरों, चर्च और सार्वजनिक स्थलों पर चरनी सजाकर लोग प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं संत बेनेडिक्ट चर्च में माउंट कार्मल स्कूल प्रबंधन की ओर से सजावट की गयी. बिशप सुनायेंगे प्रभु यीशु का संदेश घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च के पूर्व सचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी. इस दौरान पटना डायसिस के बिशप फ्रांसिस हांसदा प्रभु यीशु का संदेश सुनायेंगे. संत बेनेडिक्ट चर्च में फादर थॉमस के संचालन में मसीही समाज के लोगों ने माता मरियम के सामने मोमबत्ती जला कर प्रेयर किया. यहां पर भी गुरुवार को क्रिसमस डे मनाया जायेगा. सेंट जेवियर्स चर्च, नरगा की ओर से शाम में कैरोल भ्रमण दल निकला. बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने नाचते-झूमते हुए मसीही गीत गाया. वे प्रभु यीशु के आने की खुशी मना रहे थे. रात 11:30 में विशेष प्रार्थना सभा हुई. घरों में लोगों ने एक्समस ट्री और छोटी चरनी बना कर सजाया था. क्राइस्ट चर्च में पादरी प्रदीप हांसदा की अगुवाई में रात्रि 11:30 बजे यीशु मसीह की मध्य रात्रि आराधना हुई. आराधना के बाद प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया. संदेश में कहा कि आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था. इस मौके पर सचिव सुमित दत्ता, प्रवीण सिंह, नवीन सिंह, अवनीश सिंह, बिट्टू सिंह, मोनिता सोरेन, वीणा झा, लीना दत्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel