21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भागवत कथा के श्रवण से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं

कथावाचक जगतगुरु सरल संत देवाचार्य सरल संत नारायण दास जी महाराज ने मुख्य विषय भागवत कथा का महत्व और उसकी महिमा के बारे में समझाया

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय सैदपुर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक जगतगुरु सरल संत देवाचार्य सरल संत नारायण दास जी महाराज ने मुख्य विषय भागवत कथा का महत्व और उसकी महिमा के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि यह भगवान का शरीर है और वेदों का सार है. कथा के पहले दिन धुंधकारी के प्रेत योनि से मुक्ति की कथा सुनायी और भागवत कथा को सुनने के लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भागवत कथा को अमृत के समान बताया गया है. जो सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाती है. यह भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का मार्ग दिखाती है. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण में भगवान श्रीकृष्ण ने अपना दिव्य तेज और शक्ति प्रवेश करा दी है, इसलिए इसे भगवान का साक्षात स्वरूप माना जाता है. कथा के दौरान धुंधकारी का जीवन और उसके प्रेत बनने की कहानी सुनायी और उसके भाई गोकर्ण की ओर से भागवत कथा का आयोजन करके उसे मुक्ति दिलाने की कथा से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से पितरों को शांति मिलती है, आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ठंड के मौसम में भी आसपास के गांवों से काफी संख्या में कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.

पड़ोसी ने की घर में चोरी, केस दर्ज

थानाक्षेत्र के बिहपुर-जमालपुर पंचायत में सोमवार को सूने घर में चोरों ने जेवर व नकदी चाेरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर अंजु देवी ने थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने चोरी का आरोप पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर लगाया है. महिला ने बताया कि मैं एक दिसंबर को घर पर नहीं थी. पुत्री डाॅक्टर के पास गयी थी. मैं अपराह्न पौने चार बजे घर पहुंची, तो देखा कि ताला व खिड़की का ग्रिल टूटा है. घर में गोदरेज खुला व लाॅकर टूटा है. उसमें रखा मेरे सोने-चांदी के जेवर के साथ 40 हजार रुपये गायब है. महिला ने बताया है कि पूर्व में भी घर में घुस कर मोबाइल व रुपया चाेरी किया था. उसी ने इस बार भी इस घटना को अंजाम दिया है. केस दर्ज होने के बाद थाना से एसआई संजय कुमार व विद्यानंद तिवारी ने घर पहुंच कर छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel