विधानसभा चुनाव और त्योहरों को लेकर भागलपुर जिले के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. आपात स्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा. इस बाबत एसएसपी हृदयकांत ने आदेश जारी किया है. कहा कि अब चुनाव के साथ दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर जिले में भारी पुलिस बल की जरूरत है. भागलपुर सांप्रदायिक लिहाज से काफी संवेदनशील है. ऐसे में आगामी आयोजन में काफी पुलिस बल की आवश्यकता है. जिसके कारण अगले आदेश तक सभी की छुट्टी रद्द होगी. आपात स्थिति को देखते हुए छुट्टी स्वीकृत की जा सकती है.
एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
भागलपुर पुलिस ने शनिवार को दिवाली, धनतेरस व त्योहरों के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के नेतृत्व में खलिफाबाग, वैरायटी चौक, सोनापट्टी, कोतवाली चौक और नागर मॉल इलाके में पुलिस बल ने गश्त की. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक नगर, यातायात थानाध्यक्ष और कोतवाली थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
चेकिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर-01, अजय कुमार चौधरी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसएसटी (स्पेशल सर्विलांस टीम) चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
वाहन जांच अभियान चला
चुनाव को लेकर शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों की जांच की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त निगरानी रखी गयी.
वित्तीय संस्थानों में भी सघन जांच
अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भागलपुर पुलिस ने शनिवार को बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सघन जांच की. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है