22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में 50 मीटर में धसान

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में अल सुबह लगभग 50 मीटर में दरार के साथ धसान होने से अफरा-तफरी मच गयी

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में अल सुबह लगभग 50 मीटर में दरार के साथ धसान होने से अफरा-तफरी मच गयी. धसान होने की सूचना पर स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में मौजूद ई अमितेश कुमार ने तत्काल नाव से बालू भरी बोरियों को एनसी में डाल कर क्षतिग्रस्त भाग पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करवाया. आनन-फानन में बंबों रोल वगैरह डलवाया जा रहा है. धसान के साथ स्पर पर दरार होने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी के जलस्तर में तीसरी बार पुन: वृद्धि होना शुरू हो गया है. एक माह पूर्व लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से स्पर संख्या नौ पर करवाया गया कटाव निरोधी कार्य गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि के बाद ध्वस्त हो गया था. शेष बचे स्पर को एनसी से सुरक्षित किया गया था. तीसरी बार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पुन: 50 मीटर में कटाव होने से अफरा-तफरी मच गयी है.

खतरे के निशान से 103 सेंटीमीटर ऊपर गंगा नदी का जलस्तर

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी बुधवार की शाम खतरे के निशान से 132 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर, चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर, खतरे का जलस्तर 31.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर 33.50 मीटरहै. बुधवार की शाम को खतरे के निशान 31.60 मीटर से 103 सेंटीमीटर ऊपर 32.63 मीटर पर गंगा बह रही है.

अवैध खाद ले जा रही गाड़ी जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई

पीरपैंती ईशीपुर बाराहाट से 80 बोरा खाद अवैध तरीके से कहलगांव जा रहा था. शेरमारी में पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे, इस क्रम में गाड़ी को रोक कर जांच की. गाड़ी मालिक ने किसी तरह का कागज नहीं दिखाया. गाड़ी और खाद जब्त कर लिया गया. कृषि समन्यवक अर्जुन सिंह के बयान पर गाड़ी मालिक ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के राजू साह के विरुद्ध केस किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel