9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मेहनती किसानों की बदौलत सोना उगलती है बिहार की धरती : कुलाधिपति

बीएयू में दो दिवसीय कृषि मेला का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

– बीएयू में दो दिवसीय कृषि मेला का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

संवाददाता, भागलपुर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित दो दिवसीय बिहार किसान मेला में मंगलवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार का यह क्षेत्र दानवीर कर्ण की राजधानी अंग देश के रूप में विख्यात रहा है. प्राचीन भारत का विश्व विख्यात शिक्षा केंद्र विक्रमशिला विश्वविद्यालय यहीं अवस्थित था. राज्यपाल ने कहा कि किसान मेला लोक शिक्षण का एक सशक्त माध्यम है. यहां लगाये गये 150 से अधिक उत्पादों और तकनीकों की प्रदर्शनी को देख कर मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में आज से कहीं ज्यादा उत्पादन करने की क्षमता हमारे अंदर होगी. हमारे देश में कृषि का इतिहास नौ से दस हजार वर्ष पुराना है. वर्ष 1947 से पूर्व भारत का हिस्सा रहे बलुचिस्तान के मेहरगढ़ में नौ से दस हजार वर्ष पुराने बीजों के अवशेष मिले हैं. बिहार के किसान बहुत मेहनती हैं, प्रकृति की हमारे ऊपर मेहरबानी है, जमीन उपजाऊ है, इसलिए हमारी जमीन सोना उगलती है.राज्यपाल ने कहा कि देश के दो वर्ग जवान और किसान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. जवानों के कारण हम सुरक्षित हैं तो किसान हमारे अन्नदाता हैं. दोनों विषम परिस्थितियों में काम करते हैं. किसी भी देश की प्रगति इस बात पर निर्भर करती है कि हमारे किसानों के हालात कैसे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे बार-बार कहते हैं हमें नई तकनीक, नवाचार, अच्छे बीज, अच्छी सुविधाएं दे कर, ऐसी परिस्थिति पैदा करनी है, जिससे हमारे किसानों की आमदनी बढ़ती चली जाय.

कृषि का इतिहास दस हजार साल पुराना

राज्यपाल ने बीएयू की उपलब्धियों, कार्ययोजनाओं की भी चर्चा की. अपने संबोधन में जीआई टैग प्राप्त पांच उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने खुशी व्यक्त की और मखाना की चर्चा की. राज्यपाल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में जैविक खेती के कोर्स को शामिल किया गया है.

दस किसानों को किया गया सम्मानित

किसान मेला में पहुंचे राज्यपाल ने बीएयू में लगाये गये प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया. सभा की शुरुआत कुलपति डॉ डीआर सिंह के संबोधन से की गयी. बीएयू के स्मारिका समेत कृषि से संदर्भित पांच पुस्तकों का राज्यपाल ने विमोचन किया. जीआई टैग प्राप्त पांच उत्पादों पर डाक टिकट का भी लोकार्पण किया गया. समारोह में दस किसानों और चार कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया. मौके पर ही बीएयू में फूलों से तैयार गुलाल का भी लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में डाक विभाग के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार, सी – डेक के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा, नवार्ड के सीजीएम विनय कुमार सिन्हा, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बीज वैज्ञानिक डॉ. मो. फैज अहमद़़, टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहरलाल, जिलाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी, भागलपुर एसएसपी हृदयकांत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel