24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने लगा जच्चा-बच्चा किट

शहर के सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जच्चा बच्चा किट का वितरण शुरू हो गया.

शहर के सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जच्चा बच्चा किट का वितरण शुरू हो गया. पिछले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शाहकुंड के अंबा स्वास्थ्य केंद्र से इस योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत प्रसव के बाद जब महिलाओं को अस्पताल से घर भेजा जाता है, उस समय महिलाओं को यह किट दिया जाता है. किट में पोषक सामग्री दलिया, चावल, बेसन बर्फी, घी समेत कैल्सियम, आइरन व बी कांप्लेक्स समेत अन्य जरूरी दवाइयां रहती हैं. जिला स्वास्थ्य समिति के योजना समन्वयक सन्नी कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किट के साथ-साथ महिलाओं को 1400 रुपये दिये जा रहे हैं. साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट भी दे रहे हैं. यह योजना सोमवार से सभी ब्लॉक में शुरू किया गया. इनमें भागलपुर शहर के जिला या सदर अस्पताल हैं. वहीं नवगछिया व कहलगांव के अनुमंडलीय अस्पताल हैं. वहीं सुल्तानगंज, नाथनगर व पीरपैंती के रेफरल अस्पताल समेत अन्य प्रखंडों के पीएचसी है. जबकि यह योजना कुछ एपीएचसी में भी शुरू किया गया है. यहां पर एएनएम द्वारा महिलाओं का प्रसव कराया जाता है. यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel