फरका फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का मैच मंगलवार को लैलख और किशनपुर टीम के बीच खेला गया. मुकाबले के पहले हाफ के 22वें मिनट में किशनपुर टीम के विनय कुमार ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी. फिर दूसरे हाफ में किशनपुर के दयाल कुमार ने 18वें मिनट पर दूसरा गोल कर अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिला दी. लैलख की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं रही. हालांकि, लैलख की टीम ने शुरू के 15 मिनट तक शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रकार किशनपुर की टीम 2-0 से जीत गई और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. मैन ऑफ द मैच लैलख टीम के रोहित कुमार को दिया गया. इस मैच के निर्णायक बबलू, कुंजय एवं जीतू थे. आज के मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश यादव थे. उनके साथ मंच पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, भवेश कुमार शर्मा, सरपंच राजेश यादव, ओमप्रकाश राजन, पप्पू नेता, राजेंद्र प्रसाद देव, विपिन मंडल, उमाकांत मंडल, घनश्याम मंडल, बागेश्वर मंडल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता का अगला मैच 9 जनवरी को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला ममलखा और गोकुलपुर के बीच होगा. फाइनल मुकाबला सरस्वती पूजा के अवसर पर 24 जनवरी को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

