जागृत युवा समिति ने गुरुवार को भागलपुर में दर्जनों स्थानों पर तुलसी पूजन समारोह का आयोजन किया. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में तुलसी पूजा की महत्ता का वर्णन शास्त्रों और पुराणों में आता है. तुलसी के दर्शन मात्र से स्वर्ण दान का फल मिलता है. जागृत युवा समिति के संयोजक प्यारे हिन्द ने कहा कि- खुशी की बात है कि सभी लोग आज के दिन को अब स्वीकार्य करने लगे. बरारी में दुर्गा मंदिर हाउसिंग बोर्ड कालोनी और अलीगंज शैलेश्वर नाथ महादेव मंदिर शैलबाग व राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी अलीगंज, मुंदीचक डिक्शन रोड स्थित दुर्गा मंदिर रेलवे कालोनी, परबत्ती काली मंदिर, बाबा बूढ़ानाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम स्थल पर भव्य रंगोली बनायी गयी. श्रद्धालुओं ने तुलसी के पौधा की पूजा की. हाथ में आरती का थाल लेकर परिक्रमा की. स्कूलों में भी इसका आयोजन किया गया. तुलसी पूजन सनातन के लिए गौरव की बात : विधायक रोहित पांडेय विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक रोहित पांडेय भी शामिल हुए और कहा भारतीय संस्कृति से आज पूरा विश्व स्वस्थ हो रहा है. प्रत्येक दिन तुलसी की महिमा और पूजन का महत्व बताया गया है. तुलसी पत्र को खाने से कई बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. आयुर्वेद में तुलसी पत्र की काफी महत्ता है. अमित चंद्रवंशी ने कहा तुलसी पत्र के बिना देवी-देवताओं की पूजा नहीं होती है. चंदन पाण्डेय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश हरि ओम ने विद्यालय में कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में रोशन, सरोज वर्मा, राजीव, इंदूभषण झा, शशि भूषण प्रसाद, रविंद्र झा, विशाल कुमार, श्वेतांक, सिद्धार्थ साह आदि उपस्थित थे. बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ बूढ़ानाथ मंदिर में तुलसी पूजन सह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूरे मंदिर परिसर में रंगोली सजायी गयी थी. कार्यक्रम में मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राकेश कुमार, मृत्युंजय राय आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

