26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जूनियर नेशनल लगोरी टीम का नवगछिया में भव्य स्वागत

जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप 2025 (फाउंडर कप) में बिहार ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया.

लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नासिक (महाराष्ट्र) में पांच से सात जून तक आयोजित जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप 2025 (फाउंडर कप) में बिहार ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया.

बिहार बॉयज टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि बिहार गर्ल्स टीम उपविजेता रही. नवगछिया स्टेशन पर जैसे ही बिहार की विजेता और उपविजेता टीम पहुंची, वैसे ही नवगछिया लगोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया. नवगछिया लगोरी संघ के कार्यकर्ताओं और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी मेहनत को सलाम किया. बिहार लगोरी संघ के सचिव रंधीर कुमार ने बताया कि बिहार बॉयज टीम ने लीग मैचों में महामुंबई, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, फिर सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को मात दी और फाइनल में गोवा को लगातार दो सेट में हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. बिहार गर्ल्स टीम ने लीग मैचों में कर्नाटक और गोवा को हराया, सेमीफाइनल में गोवा को हराया, हालांकि फाइनल में हरियाणा से हार कर उपविजेता रही. लगोरी एसोसिएशन नवगछिया के प्रेम प्रकाश सिंह, ऋचर्सन प्रभाकर, अर्जुन सिंह, मितेश रंजन, साजन सिंह, प्रियतोष सिंह, दीपक कुमार, अरविंद सिंह समेत बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मो आजाद, कोषाध्यक्ष अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष निम्मी कुमार, बेगूसराय जिलाध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, सचिव वागीश आनंद, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार, भाजपा नेता ललन सिंह और खगड़िया जिला सचिव दीपक सेंगर ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. बिहार की इस उपलब्धि ने राज्य में लगोरी खेल को नयी पहचान दी है और अब संगठन का अगला लक्ष्य सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतना है.

बट्टी की उगाही में अधिकतम बोली लगाने वाले को मिला डाक

सुलतानगंज नगर परिषद में सोमवार को हाट बाजार में लगने वाले फुटकर सब्जी दुकान, आड़तदारों से नाला व सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से बट्टी (कर सेवा) वसूली के लिए खुला डाक का आयोजन किया गया. बंदोबस्त खुले डाक में तीन लोगों ने भाग लिया. अधिकतम डाक बोलने वाले प्रवीण कुमार यादव, विशौनी पावर हाउस ने आठ लाख दो हजार, पांच सौ रुपये की बोली लगायी. सुरक्षित राशि जमा करने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने औपबंधिक परवाना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel