भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को प्रभारी डीएम और अपर समाहर्ता दीपक कुमार मिश्रा पहुंचे. यहां आने के साथ ही इन्होंने प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ गौरव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा, कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा समेत अन्य विभाग के विभागध्यक्ष के साथ बैठक की. इसमें इन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलनेवाली व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली. करीब आधे घंटे के बाद प्रभारी अधीक्षक के आग्रह पर सहायक समाहर्ता दीपक कुमार मिश्रा अस्पताल के सभी वार्ड की स्थिति को देखने पहुंचे. इनके किचन से लेकर इमरजेंसी तक की व्यवस्था को दिखाया गया. पीके, नीकू, कोरोना वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, मेडिसिन समेत सभी विभाग को देखने के बाद अधिकारी और बेहतर व्यवस्था के लिए फिर विचार विमर्श किया.
मरीजों के लिए बनेगा कंट्रोल रूम : अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसमें मरीज को अगर कोई परेशानी वार्ड में हो रही है तो वो सीधे फोन कर जानकारी दे सकते हैं. वहीं अगर वार्ड में डाक्टर नहीं है या कर्मी तो इसकी भी जानकारी ये इस नंबर पर दे सकते है. वहीं वार्ड में अगर गंदगी है या किसी चीज की जरूरत है तो इस पर खबर कर सकते हैं. मरीज की परेशानी का समाधान करने के लिए अधिकारी यहां 24 घंटे तैनात रहेंगे. वहीं एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जायेगा. इसमें वैसे लोग जिन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया है, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली है. इसकी जानकारी वो यहां से ले सकते हैं.
बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारी यहां रहेंगे तैनात : बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारी को अस्पताल की व्यवस्था संभालने के लिए लगाया जायेगा. ये लोग मरीज को अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उसका समाधान करेंगे. साथ ही जो कॉल आता है तो उस पर कार्यवाही करने में मदद करेंगे. इसके अलावा एक प्रशिक्षु आइएएस भी अस्पताल में 24 घंटा रहेंगे.
कोरोना वार्ड के बगल में बनेगा अधिकारियों का चैंबर : इन अधिकारियों का चैंबर कोरोना वार्ड के बगल में बनाया जायेगा. कार्यालय के लिए दो कमरा दे दिया गया है.
अधिकारी करेंगे अस्पताल के सिम का प्रयोग : अस्पताल की व्यवस्था को देखने के लिए आये अधिकारी यहां के सिम कार्ड का प्रयोग करेंगे. प्रभारी अधीक्षक ने इन सभी को सिम उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया है. मंगलवार से इनका सिम कार्य करने लगेगा. अधिकारियों के साथ बैठक में डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ महेश कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता समेत कई विभाग के एचओडी और कोरोना लैब के प्रभारी शामिल थे.