वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को 78 जूनियर रेजीडेंट मिले. 31 जूनियर रेजीडेंट ने मंगलवार को योगदान दिया. स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी द्वारा सोमवार को सूची जारी की. अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि 27 जूनियर रेजीडेंट का कार्यकाल सोमवार को ही समाप्त हुआ. दो दिन में अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनाती की जायेगी. शेष बचे 47 जूनियर रेजीडेंट होली तक योगदान देंगे.होली के बाद पूरी तरह शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी
होली के बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को पूरी तरह से चालू करा दिया जायेगा. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट व प्लास्टिक सर्जन ज्यादा हैं तो वहीं एक-एक कॉर्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट भी हैं. ऐसे में इनडोर से लेकर ओपीडी सेवाओं को चलाया जा सकेगा. अगर भागलपुर के कमिश्नर की अनुमति मिल जाती है तो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई व सीटी स्कैन जांच बाजार से आधी कीमत पर शुरू करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

