शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के पंसस सह चांदपुर गांव के तेज नारायण सिंह के घर बीती रात लाखों रुपये के जेवर और एक लाख पचास हजार नकद चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पंसस पुत्र रवि कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया है. पंसस पुत्र ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि छठ पर्व करने के लिए सपरिवार पुश्तैनी घर मुखेरिया गये थे. छठ पर्व की रात चोरों ने वेंटीलेटर तोड़ घर में प्रवेश कर लाखों के जेवर व एक लाख पचास हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल और आवश्यक कागजात चोरी लिये हैं. पंसस के घर में ही छड़, सीमेंट और कृषि सामग्री की दुकान है. चोरी की इस घटना से पंसस के परिजन परेशान हैं. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन प्राप्त नहीं है. पड़ताल जारी है.
घर से रुपये व गहना लेकर चोर फरार
कहलगांव अनादीपुर गांव के निकट स्थित सुनील गुप्ता के घर चोरी हुई है. घर के सदस्य घर बंद कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण करने घाट पर गया था. इस बीच चोरों ने दीवार फांद कर मुख्य दरवाजे व कमरे का ताला तोड़ कर घर खंगाला, गोदरेज अलमारी को तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये नगद, करीब 10 भर सोने का गहना, चांदी का गहना, हीरा जड़ित अंगूठी करीब 20 लाख का सामान चोर ले गये. डीवीआर बॉक्स भी लेकर फरार हो गये हैं. सुनील गुप्ता ने थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.आगजनी की शिकायत दर्ज
पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर के कलीमुद्दीन ने 26 अक्तूबर की त 11:45 पर अपने घर को कुछ लोगों के द्वारा आग लगाने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख के आसपास का नुकसान हुआ है. पुराने विवाद में तीन आदमी ने हत्या की नीयत से आगजनी की है. आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. शिकायत पर इशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

