इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट्ठा निवासी स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी बलराम कुमार के बंद घर से अज्ञात चोरों ने दस लाख रुपये के गहने और नकदी की चोरी कर ली है. गृहस्वामी को घटना की जानकारी तब मिली जब वह बुधवार की शाम घर पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची इशाकचक थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस चोरों की टोह ले रही है. दूसरी तरफ इशाकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गृहस्वामी की पुत्री साक्षी कुमारी ने बताया कि छठ पर्व पर अपने पैतृक गांव नाथनगर थाना के मनोहरपुर गये हुए थे. बुधवार जब घर आये तो मुख्य गेट का ताला पूरी तरह से सुरक्षित था, लेकिन अंदर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर देखा तो अलमीरा का सभी समान बिखरा हुआ था. चोर घर के अंतर वेंटीलेटर तोड़ कर घुसे थे. साक्षी ने बताया कि अलमीरा में रखे सोने की अंगूठी, चेन, नथ, बाला, पांच चांदी का सिक्का, बिछिया, दुल्हन पायल नहीं था और अलमीरा में रखे दस हजार रुपये नकद गायब थी. आस पास के लोगों ने बताया कि उनलोगों को चोरी की भनक नहीं लगी. आशंका है कि रात के अंधेरे में चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इशाकचक पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. दूसरी घटना – बरारी थाना के बड़ी खंजरपुर में भी वारदात
बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर हनुमान मंदिर के निकट नवीन गांगुली रोड स्थित सत्यनारायण दास के मकान से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और दस हजार नकदी की चोरी कर ली है. पीड़ित ने मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया कि छठ पर अपने पैतृक गांव सन्हौला गये हुए थे. इधर, 27 अक्तूबर को उनके बड़े भाई तपन कुमार दास घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज का सारा समान बिखरा हुआ है. जब चेक किया तो जेवर और नकदी गायब मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

