पीरपैंती मुख्यालय स्थित साभागार में शुक्रवार को जीविका के जिला संरक्षक उत्कर्ष कृष्ण और बासुदेव मंडल ने जीविका दीदी के साथ बैठक की. परसबनना पंचायत के रखाटोला और बड़गामा पहाड़ में बन रहे चापाकल और पानी टंकी का निरीक्षण किया. अध्यक्षता बीपीएम जाहिद इमाम ने की. बैठक में सतत् जीविका योजना की जानकारी ले कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. जिला संरक्षक उत्कर्ष कृष्ण ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 मार्च तक सभी लोग सतत् जीविको योजना के लाभुकों की सूची कार्यालय में जमा करें, ताकि लाभुकों को दूसरी किश्त जल्दी मिल सके. सतत् जीविको योजना से क्षेत्र की महिलाएं बकरी और मुर्गी पालन से मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ योजना से आच्छादित किया गया है. चिह्नित परिवारों को गव्य, बकरी व मुर्गी पालन आदि प्रक्षेत्रों में प्रशिक्षण व वित्त पोषण की व्यवस्था जीविका की ओर से की जा रही है. पिछली बार जब जिला संरक्षक उत्कर्ष कृष्ण राखाटोला आये थे, वहां पानी की समस्या से अवगत हुए व वरीय अधिकारी से समस्या को दूर करने की बात कही थी. इसी पहल से आदिवासी गांव के रखाटोला और बड़गामा पहाड़ में पीएचडी की ओर से पानी के लिए चापाकल और पानी टंकी उपलब्ध करायी गयी है. गांव वालों को जल्द ही पानी की आपूर्ति की जायेगी.
जुगाड़ गाड़ी से तीन टन कोयला जब्त, तीन गिरफ्तार
सन्हौला पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर एक जुगाड़ गाड़ी से तीन टन अवैध कोयला जब्त किया है. जुगाड़ गाड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम व पता रवि पासवान पिता स्व झारू पासवान, राजेश मेहतर, पिता सुरेश और अमन पासवान, पिता राजेंद्र पासवान तीनों का घर कुशमहरा, थाना हनवारा, जिला गोड्डा (झारखण्ड) बताया है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि झारखंड से जुगाड़ गाड़ी पर धड़ल्ले से अवैध कोयला सन्हौला बिहार लाया जा रहा था. सन्हौला पुलिस ने सन्हौला चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान अवैध रूप से कोयला का परिवहन करने के आरोप में जुगाड़ गाड़ी के साथ तीनों युवक को गिरफ्तार किया है व अवैध कोयला जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस बड़ी कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है