10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news: श्रीमतपुर में दंगल : जम्मू कश्मीर के राकेश का शील्ड पर कब्जा

अमडंडा पंचायत के भोला बाबा स्थान श्रीमतपुर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान ने गाजीपुर के रितेश पहलवान को चित्त कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

प्रतिनिधि, सन्हौला

महाशिवरात्रि के अवसर पर अमडंडा पंचायत के भोला बाबा स्थान श्रीमतपुर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान ने गाजीपुर के रितेश पहलवान को चित्त कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. राकेश को श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश मंडल एवं जिप सदस्य रामानुज उर्फ सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से 10 हजार नगद एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया. दिल्ली के नितिन को पराजित कर जम्मू के अमित दूसरे स्थान पर रहे. अमित को माधोपुर पंचायत के मुखिया एवम मुखिया संघ अध्यक्ष मंजर आलम एवं पोठिया मुखिया कुंजबिहारी चौधरी ने आठ हजार नगद एवम शील्ड प्रदान किया. वही दिल्ली के अजय को पराजित कर झारखंड के हारुन तृतीय विजेता बने. हारून को कमेटी के गोपाल मंडल एवं चंदन कुमार ने पांच हजार नगद एवं शील्ड दिया. निर्णायक में राकेश कुमार, चंदन कुमार, ललन मंडल एवं बीरन मंडल तथा कमेंट्री ब्रजेश कुमार एवं गोपाल मंडल कर रहे थे.

ओलपुरा : दंगल के दूसरे दिन 25 जोड़ी पहलवानों ने दाव आजमाया

घोघा. महाशिव रात्रि के अवसर पर महादेव कल्याण संघ ओलपुरा शिवालय परिसर में तीन दिवसीय दंगल के दूसरे दिन 25 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया. दूसरे दिन के विजेता रहे बक्सर के हरिहर थापा पहलवान. प्रतियोगिता में छपरा, मध्य प्रदेश, बनारस, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, झारखंड व स्थानीय पहलवान आदि सहित देश के कोने-कोने से आये पहलवान शामिल हुए. प्रथम पुरस्कार 11,151, द्वितीय पुरस्कार 7151 और तृतीय पुरस्कार 5151 निर्णायक समिति में मेला अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम राज, श्याम यादव उद्घोषक सोनू यादव मेला कमेटी द्वारा दिया जाना है. फाइनल शनिवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel