भागलपुर.
टीएमबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो आरती सिन्हा ने विभाग में पैट 2023 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है. आज मंगलवार को साक्षात्कार होना है. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दिन के 10 बजे है, जबकि साक्षात्कार दिन के 10.30 बजे से होगा. प्रो आरती सिन्हा ने बताया कि स्ट्रीम वन के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 बजे तक और स्ट्रीम टू यानी नेट, जेआरएफ के लिए साक्षात्कार दाेपहर 12.30 बजे बजे से शुरू होगा.अंगिका विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर बने डिप्टी कंट्रोलन
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्व ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि पीजी अंगिका विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर को परीक्षा विभाग में डिप्टी कंट्रोलर बनाया है. जबकि बीएन काॅलेज के असिस्टेंट प्राे फिराेज आलम काे डिप्टी कंट्राेलर के पद से विरमित कर दिया गया है.तबादला कमेटी की बैठक स्थगित
टीएमबीयू में 15 अप्रैल को तबादला कमेटी की बैठक होनी थी. बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिये जाने का आदेश जारी किया गया है. उक्त अधिसूचना रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने जारी की है. उन्होंने कहा है कि दीक्षांत समाराेह और राजभवन में कुलाधिपति तथा शिक्षा विभाग में हाेने वाली बैठकाें की व्यस्तता काे लेकर तबादला कमेटी की बैठक स्थगित की गयी है.
सिंडिकेट हॉल में होगा सम्मान समारोह
वित्त कमेटी के निर्वाचित सदस्यों की मांग पर टीएमबीयू में 15 अप्रैल काे सिंडिकेट, विद्वत परिषद और वित्त कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्याें का सम्मान समाराेह अब विवि के सिंडिकेट हाॅल में हाेगा. पहले यह कार्यक्रम कुलपति के आवासीय कार्यालय में हाेना तय था लेकिन कुछ नवनिर्वाचित सदस्याें ने कहा था कि कार्यक्रम कुलपति के आवासीय कार्यालय की जगह विवि के प्रशासनिक भवन में कराया जाये. स्थल परिवर्तन की सूचना रजिस्ट्रार ने जारी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है