वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्राचार्य पद के लिए मंगलवार व बुधवार को इंटरव्यू की तिथि तय किया है. टीएमबीयू के कई कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षिकाएं प्राचार्य पद के लिए पटना रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि विवि से करीब एक दर्जन शिक्षकों ने प्राचार्य पद के लिए आवेदन किया है. दूसरी तरफ आयोग से जारी पत्र में कुल 173 पद के लिए सामान्य व कोटिवार 156 शिक्षक अभ्यर्थियों को प्राचार्य पद के लिए योग्य बताया गया है. आयोग ने पत्र जारी कर 18 व 19 मार्च को इंटरव्यू दो पाली में तय किया है. पत्र में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल के माध्यम से जानकारी भेजी गयी है.टीएमबीयू के 24 शिक्षक बने एसोसिएट प्रोफेसर
टीएमबीयू में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे की अध्यक्षता में सोमवार को संकाय डीन की बैठक हुई. इसमें रीडर से पदनामित एसोसिएट प्रोफेसर करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. अर्हता पूरा करने वाले 24 शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पदनामित किया गया है. बताया जा रहा है कि विवि के कुल 28 शिक्षक, जो रीडर थे. उन्होंने एसोसिएट प्रोफेसर के लिए विवि में आवेदन किया था. एसोसिएट प्रोफेसर बन जाने से वे शिक्षक प्राचार्य पद आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है