भागलपुर के मिलेनियरों पर इन दिनों इंटरनेशनल साइबर बदमाशों की नजर है. जिले में दो लोगों के साथ हुई अलग – अलग घटनाओं में 2.30 करोड़ की साइबर ठगी के बाद यह बात सामने आयी है. कहलगांव शाखा प्रबंधक मो सरफराजउद्दीन और रेड क्रॉस रोड निवासी नलीन कुमार राय के साथ हुई इस ठगी की घटना में बाद साइबर पुलिस द्वारा अब तक की गयी मामले की जांच में बात सामने आयी है कि इस घटना में दूसरे राज्यों के अलावा विदेशी साइबर बदमाशों के भी शामिल होने के बात सामने आयी है. हालांकि अनुसंधान प्रगति पर रहने के कारण पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा बोलने से बच रही है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही डिजिटल अरेस्ट और शेयर बाजार में मुनाफा दे कर की गयी 2.30 करोड़ की ठगी मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा. सूत्र बता रहे हैं साइबर अपराधियों का बड़ा गिरोह इन दिनों भागलपुर के मिलेनियर टारगेट पर है. ऑनलाइन खरीद, बिक्री एप, सोशल साइट के माध्यम से साइबर अपराधी डाटा लीक कर यहां के मिलेनियरों को टारगेट कर रहे हैं.
– मुख्यालय से साइबर पुलिस को किया रिपोर्ट तलब, भागलपुर में मिले हैं कई संदिग्ध खाते
2.30 करोड़ ठगी का मामला उजागर होने के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है. मुख्यालय ने दोनों घटनाओं पर संबंधित थाने की पुलिस को तलब किया है. पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा घटना का पूर्ण ब्योरा और अब तक की गयी पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. साइबर पुलिस को जांच के क्रम में कई तरह के संदिग्ध खाते मिले हैं. सभी खातों का उपयोग कभी न कभी साइबर पुलिस द्वारा किया गया है. बड़ी संख्या में खाते दूसरे राज्यों के हैं. साइबर पुलिस ने बताया है कि जल्द ही कांड उद्भेदन को ले कर पुलिस दूसरे राज्यों में जाएगी.
सोशल मीडिया पर पुलिस का पोस्ट – सावधान रहने वाले को बाजीगर कहते हैं
सोशल मीडिया पर पुलिस ने सोमवार की सुबह एक पोस्ट किया है. जिसमें पुलिस ने कहा है कि साइबर क्राइम को पहचान कर उससे सावधान रहने वाले को बाजीगर कहते हैं. यदि कोई आपसे कम पैसे लगाकर बड़ा रिटर्न देने की बात करे तो रुकिये, सोचिये फिर एक्शन लिजिए. एक तरफ साइबर पुलिस इस तरह का जागरूकता अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ साइबर बदमाश भागलपुर पुलिस के लिए इन दिनों सिर दर्द बन गया है. मालूम हो कि रोजाना साइबर क्राइम से संबंधित घटनाएं सामने आ रही है.
2.30 ठगी के मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जायेगा. साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.
कनिष्क श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सह साइबर डीएसपी, साइबर थाना, भागलपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

