8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर की मेजबानी में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से 26 नवंबर तक आयोजित की जायेगी

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से 26 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सफल आयोजन को लेकर कई विभिन्न उप समिति गठित की गयी है.

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि भागलपुर सहित पटना, मगध, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोसी, मुंगेर एवं पूर्णिया प्रमंडल की टीम भाग लेगी. सेमीफाइनल 25 व फाइनल 26 नवंबर को खेला जायेगा. सभी मैच में 20 ओवर व फाइनल मैच 25 ओवर का होगा. प्रमंडल टीम में 16 खिलाड़ी एवं टीम मैनेजर शामिल हैं. प्रत्येक दिन दो मैच खेला जायेगा. मैच के लिए टर्फ विकेट की तैयारी अंतिम चरणों में है. दो टर्फ विकेट तैयार किये जा रहे हैं. बताया कि टर्फ विकेट के लिए बरमूडा घास लगाया गया था, जिसका क्रॉप कटिंग कर पिच रोलर से रोलिंग किया जा रहा है. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel