लोहिया पुल को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने और उसके सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुल के नीचे और आसपास की स्थिति का जायजा लिया गया. मेयर ने लोहिया पुल के नीचे और आसपास फैले अतिक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा के कारण यातायात बाधित होता है और शहर की छवि भी प्रभावित होती है. मेयर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि पुल के चारों ओर के क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाये. इसके लिए नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई करें. व्यवस्थित बंदोबस्ती के लिए प्राक्कलन तैयार करने का आदेश निरीक्षण के दौरान मेयर ने सहायक अभियंता को पुल के आसपास के क्षेत्रों की व्यवस्थित बंदोबस्ती के लिए शीघ्र विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि तकनीकी रूप से ऐसा समाधान निकाला जाये जिससे पुल के नीचे की जगह का सही उपयोग हो सके और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण की स्थिति न बने. लोहापट्टी में नाला निर्माण की जानकारी दी मेयर ने बताया कि लोहिया पुल के नीचे लोहापट्टी क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य की निविदा की जा चुकी है. इसके बाद जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि लोहापट्टी और लोहिया पुल के आसपास की बंदोबस्ती संयुक्त रूप से और प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए. सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पर की चर्चा निरीक्षण के दौरान पुल के आसपास के खाली स्थानों को विकसित करने पर भी चर्चा हुई. यहां लाइटिंग, पेंटिंग और छोटे पार्क या ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना पर विचार किया गया. मेयर ने कहा कि लोहिया पुल शहर का मुख्य मार्ग है. इसे अतिक्रमण मुक्त, सुव्यवस्थित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. सौंदर्यीकरण के बाद यह क्षेत्र पूरे भागलपुर के लिए एक उदाहरण बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

