दिल्ली से पहुंची टीम, प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई व डब्ल्यूपीयू का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दिल्ली टीम ने मंगलवार को सुलतानगंज प्रखंड के प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई व डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण किया. टीम में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक करनजीत सिंह, विभाग के पटना स्थित सलाहकार रूसी सिंह और आनंद कुमार, जिला समन्वयक निशांत रंजन, डीआरडीए भागलपुर के निदेशक दुर्गा शंकर मौजूद थे. टीम ने प्रखंड परिसर प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण कर राजस्व कार्य की जानकारी सहित कई आवश्यक जानकारी ली. टीम अजगैवीनाथ मंदिर नमामि गंगे घाट में पहुंचकर स्वच्छता से संबंधित जानकारी ली. कई आवश्यक निर्देश दिया. सामुदायिक स्वच्छता परिसर गंगटी व नवादा पहुंचकर स्थिति को देखा. लोगों से फीडबैक लिया. शौचालय, कचरा उठाव, सफाई कर्मी के वेतन भुगतान संबंधित आवश्यक जानकारी लिया. नवादा पंचायत के मुखिया वंदना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.भीरखूर्द पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि डॉ विवेकानंद ने निदेशक करनजीत सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. निदेशक व टीम में शामिल अधिकारी ने डबलूपीयू,स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रियान्वित योजना की जमीनी हकीकत का अवलोकन करते हुए स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निदेशक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना स्वच्छता अभियान में कोई कोताही ना बरती जाय और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, भीरखूर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू जिला सचिव डॉ विवेकानंद, भीरखूर्द पंचायत उपमुखिया प्रेमलता देवी,स्वच्छता पर्यवेक्षक मुक्ति कुमार, ग्राम सचिव शक्ति प्रकाश एवं स्वच्छता कर्मी के अलावे ग्रामीण टुनटुन मंडल, नीतीश कुमार, बबलू सिंह, अमित कुमार, घनश्याम तांती, रूपेश दास सहित जीविका दीदी की टीम मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है