समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में राजस्व विभाग के लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गयी, जिसमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली व डीसीएलआर कोर्ट में चल रहे लंबित मामले प्रमुख रहे. जिला अतिथि गृह में विस्तार का प्रस्ताव व नवगछिया अतिथि गृह के निर्माण का पुनः प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
…इसलिए लंबित हो रहे मामले
डीसीएलआर कोर्ट में चल रहे लंबित मामले में पाया गया कि अधिकतम मामले में आवेदक द्वारा अपना पूरा पता नहीं दिया जाना, साक्ष्य वाला दस्तावेज का अभाव, पर्याप्त प्रति में मूल आवेदन नहीं दिया जाना, शपथ पत्र का अभाव बताया गया. सभी डीसीएलआर को निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदन प्राप्त करते समय ही इन तथ्यों की जांच होनी चाहिए. आवेदन में साक्ष्य हो, पूर्ण पता हो, शपथ पत्र हो, आवेदन पठनीय हो. साथ ही जितने पक्षकार हो उतनी मूल प्रति में आवेदन हो, ताकि सभी पक्षकारों को जवाब के लिए भेजा जा सके. यहां तक कि डाक टिकट सहित आवासीय पता वाला लिफाफा लिया जाये, ताकि निबंधित डाक से नोटिस भेजा जा सके. डीएम ने कहा कि जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता और भूमि सुधार उपसमाहर्ता का कोर्ट समरी कोर्ट होता है. इसमें मामले 60 दिनों के अंदर निष्पादित होना चाहिए. आपूर्ति शाखा द्वारा इ-केवाइसी 80 प्रतिशत किया जा चुका है. निबंधन कार्यालय में आरटीआइ के नौ मामले लंबित हैं. जिलाधिकारी ने तुरंत जवाब देने कहा.
इस वर्ष 20 प्रतिशत अधिक बारिश की संभावना
आपदा प्रबंधन की समीक्षा में पाया गया कि संपूर्ति पोर्टल के डाटा का सत्यापन किया जाना शेष है. डीएम ने कहा कि संबंधित वार्ड समिति से डाटा का सत्यापन करवाया जाये. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष 20 प्रतिशत अधिक वर्षा होने संभावना है. लिहाजा संपूर्ति पोर्टल के डाटा को दुरुस्त कर लिया जाये.
कहलगांव स्टेशन का डाक बंगला का अब होगा रंग-रोगन
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कहलगांव स्टेशन परिसर में चार कमरा वाला डाक बंगला फिनिशिंग की स्थिति में है. डीएम ने रंग-रोगन व साज-सज्जा उत्कृष्ट कोटि का करवाने का निर्देश दिया. कई पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में विलंब के कारण का त्वरित समाधान करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. इस्माइलपुर, बिहपुर व गोपालपुर के प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में विलंब को लेकर भी समीक्षा हुई. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है