भागलपुर
कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व संध्या पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारभ गुरुवार को किया गया. इसमें सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पिछले चार माह से आयोजित हो रहे विद्यालय स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का फिनाले परीक्षा आयोजित की गयी. इससे पहले जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ नितेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, पदाधिकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मौके पर कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि शहर के सभी विद्यालयों में चार माह पूर्व से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी. किलकारी में जल्द ही विज्ञान के लिए विशेष गतिविधि चलायी जायेगी. इसमें जुगनू संरक्षण व प्रवासी पक्षियों के लिए रिसर्च कराया जायेगा. डीपीओ नितेश कुमार ने कहा किलकारी द्वारा विज्ञान से जुड़ी जो गतिविधि चलायी जा रही है. इससे बच्चों को लाभ मिलेगा. खेल पदाधिकारी जय नारायण ने कहा कि किलकारी बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है. यहां से बच्चे आगे निकलकर राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

