10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बच्चों को विज्ञान से जुड़ने के लिए किया प्रेरित

कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व संध्या पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारभ गुरुवार को किया गया.

भागलपुर

कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व संध्या पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारभ गुरुवार को किया गया. इसमें सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पिछले चार माह से आयोजित हो रहे विद्यालय स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का फिनाले परीक्षा आयोजित की गयी. इससे पहले जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ नितेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, पदाधिकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

मौके पर कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि शहर के सभी विद्यालयों में चार माह पूर्व से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी. किलकारी में जल्द ही विज्ञान के लिए विशेष गतिविधि चलायी जायेगी. इसमें जुगनू संरक्षण व प्रवासी पक्षियों के लिए रिसर्च कराया जायेगा. डीपीओ नितेश कुमार ने कहा किलकारी द्वारा विज्ञान से जुड़ी जो गतिविधि चलायी जा रही है. इससे बच्चों को लाभ मिलेगा. खेल पदाधिकारी जय नारायण ने कहा कि किलकारी बच्चों के सृजनात्मक विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है. यहां से बच्चे आगे निकलकर राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया.

प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया सम्मानित

फिनाले प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता फिनाले ग्रुप ए में मध्य विद्यालय साहिबगंज ने प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय रानी तालाब सबौर द्वितीय व राजकीय मदन लाल कन्या मध्य विद्यालय नया बाजार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर प्रथम, राजकीय मुक्ति मध्य विद्यालय तिलकामांझी द्वितीय व राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण ग्रुप में एमटीएन घोष मध्य विद्यालय ने प्रथम, भवानी कन्या मध्य विद्यालय खंजरपुर ने द्वितीय व श्री हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय चांदी पट्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी व विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. संचालन मोनिका कुमारी व कंचन कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel