11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जगदीशपुर प्रखंड में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जगदीशपुर प्रखंड में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. शांतिपूर्ण और सुगम मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बूथ स्तर पर प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रखंड को चुनाव की दृष्टि से 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर पदाधिकारी और एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. गुरुवार को बीडीओ अमित कुमार ने आरडीओ कुमार अनिकेत और बीपीआरओ प्रियांशु राज के साथ मिलकर लगभग 10 मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया. पुरैनी दक्षिणी पंचायत का पंचायत भवन और मवि मुस्तफापुर (हिंदी) सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग की ओर से सुझाये गये बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, पर्याप्त बिजली और कमरे, मतदाताओं के लिए शेड, फर्नीचर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा, बूथ की जानकारी दर्शाने वाला सूचना पट व मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले संपर्क पथ की स्थिति का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहीं भी कोई कमी पायी जाती है, तो उसे चुनाव से पहले युद्ध स्तर पर दूर किया जाए, ताकि मतदान के दिन किसी मतदाता को असुविधा का सामना न करना पड़े. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बुनियादी सुविधाओं के अलावा मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट, सुरक्षा बलों के आवागमन की योजना और पोलिंग पार्टी के लिए जरूरी प्रबंधों का अवलोकन किया जा रहा है.

जनसुराज पार्टी ने की पीरपैंती विस से प्रत्याशी की घोषणा

पीरपैंती विस के लिए जनसुराज ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में पूर्व स्टेशन मास्टर घनश्याम दास को प्रत्याशी बनाया गया है. घोषणा होते ही पार्टी के वरीय नेताओं ने उनको जीत की शुभकामना दी है. घनश्याम दास ने बताया कि पिछले कई सालों से लगातार लोगों की सेवा करते आये हैं और आगे भी अगर पीरपैंती की जनता मौका देगी तो सेवा करते रहेंगे. विस संयोजक सुशील ठाकुर ने जीत की अग्रिम बधाई दी. प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव मंडल, सुशील सिंह, अरविंद साह ने एक सुर में जनसुराज पार्टी की सरकार बनाने की बात कही. संस्थापक सदस्यों के साथ कार्यक्रम में जनसुराज की पूरी टीम ने चुनाव को लेकर घर-घर जाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel